/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/siddhant-chaturvedi-2025-12-01-18-09-16.jpg)
V Shantaram Biopic: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को आखिरी बार 'धड़क 2' (Dhadak 2)में देखा गया था, जिसमें तृप्ति डिमरी संग उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब एक्टर भारतीय फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक (V Shantaram Biopic) में नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म के एलान के साथ इसका स्पेशल पोस्टर भी जारी किया है.
Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत- मृणाल की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज डेट का हुआ एलान
वी. शांताराम की भूमिका में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi seen in the role of V Shantaram)
आपको बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने कैमरा टेक फिल्म्स बैनर के साथ इंस्टाग्राम पर यह लुक दिखाया. फोटो में सिद्धांत एक शानदार पुराने ज़माने के लुक में दिख रहे हैं, उन्होंने पारंपरिक भारतीय कपड़े और नेहरू टोपी पहनी हुई है, और एक विंटेज फिल्म कैमरे के पास कॉन्फिडेंस से खड़े हैं. बैकग्राउंड में बादलों से घिरे आसमान के सामने पंख फैलाए एक शानदार चील है,(Siddhant Chaturvedi New film) जो सीन को एक शानदार, सिनेमा जैसा एहसास दे रहा है.कैप्शन में लिखा था: “भारतीय सिनेमा को नया रूप देने वाले बागी, ​​अब वहीं लौट आए हैं जहां उन्हें होना चाहिए बड़े पर्दे पर.”
सिद्धांत चतुर्वेदी ने जाहिर की खुशी (Siddhant Chaturvedi expressed his happiness)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/siddhant-chaturvedi-2025-12-01-17-50-34.jpg)
वहीं वी. शांताराम की बायोपिक का हिस्सा बनने पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “वी. शांताराम जी का रोल करना मेरी ज़िंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. मैंने उनके सफर के बारे में जितना पढ़ा, उतना ही मैं विनम्र महसूस करने लगा. वह सिर्फ इंडियन और ग्लोबल सिनेमा के पायनियर ही नहीं थे. वह एक विज़नरी थे जो मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ते रहे. उनकी दुनिया में कदम रखना एक एक्टर के तौर पर मेरा सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है. उनकी ज़िंदगी ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मुझे लगन की ताकत की याद दिलाई. यह एक ऐसी सीख है जिसे मैं अपने काम और अपनी ज़िंदगी के हर पल में अपने पास रखना चाहता हूं”.
डायरेक्टर ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/abhijeet-shirish-deshpande-2025-12-01-17-50-55.jpg)
वहीं वी. शांताराम की बायोपिक को लेकर डायरेक्टर अभिजीत शिरीष देशपांडे ने कहा, “एक फ़िल्ममेकर के तौर पर वी. शांताराम मेरे लिए प्रेरणा का एक बड़ा सोर्स रहे हैं. एक्सपेरिमेंट करने की उनकी हिम्मत और उनके विज़न ने आज के सिनेमा को बहुत कुछ बनाया है. उनकी कहानी बताना एक सम्मान की बात है, और मुझे उम्मीद है कि हम उस लेजेंड के पीछे के आदमी के साथ न्याय कर पाएँगे. इस पहले पोस्टर के साथ, हम उस सफ़र की एक झलक शेयर कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी एक ऐसे रोल में कदम रख रहे हैं जिसके बारे में हम हमेशा से मानते थे कि वह इसके लिए बने हैं.”
Ashika Ranganath: कन्नड़ एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की कजिन ने किया सुसाइड
कौन थे वी. शांताराम? (Who was V. Shantaram?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/v-shantaram-2025-12-01-17-51-16.jpg)
शांताराम राजाराम वांकुद्रे जिन्हें वी. शांताराम या शांताराम बापू के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता और संपादक थे, जो हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते थे.[2] उन्हें डॉ. कोटनिस की अमर कहानी (1946), अमर भूपाली (1951), झनक झनक पायल बाजे (1955), दो आँखें बारह हाथ (1957), नवरंग (1959), दुनिया ना माने (1937), पिंजरा (1972), चानी, इये मराठीचे नगरी और झुंज जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वी. शांताराम का निधन 30 अक्टूबर 1990 को हुआ था.
मेकर्स ने नहीं किया फिल्म की रिलीज डेट का एलान
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/siddhant-chaturvedi-2025-12-01-17-51-32.jpg)
यह फिल्म साइलेंट एरा से लेकर साउंड और कलर की शुरुआत तक शांताराम के करियर को इंडियन सिनेमा के बड़े दौर में दिखाएगी. वी शांताराम को राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस ने प्रेजेंट किया है. इसे राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है. इसे अभिजीत शिरीष देशपांडे ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. सिद्धांत चतुर्वेदी किस फिल्म में वी. शांताराम की भूमिका निभा रहे हैं? (In which film is Siddhant Chaturvedi playing V Shantaram?)
सिद्धांत चतुर्वेदी भारतीय फिल्ममेकर और डायरेक्टर वी. शांताराम की बायोपिक में नजर आएंगे.
2. क्या सिद्धांत की यह भूमिका पहली बार बायोपिक में है? (Is this Siddhant’s first biopic role?)
हाँ, यह उनका पहला बड़ा बायोपिक रोल है, जिसमें वे एक फिल्ममेकर के किरदार में नजर आएंगे.
3. इस फिल्म का पोस्टर कब रिलीज़ हुआ? (When was the film’s poster released?)
मेकर्स ने फिल्म के एलान के साथ पहला स्पेशल पोस्टर हाल ही में जारी किया है.
4. वी. शांताराम कौन थे? (Who was V. Shantaram?)
वी. शांताराम भारतीय सिनेमा के प्रख्यात निर्देशक और फिल्ममेकर थे, जिन्होंने कई क्लासिक फिल्में बनाई.
5. फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है? (When is the film releasing?)
फिल्म की रिलीज़ डेट अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है.
Tags : V. Shantaram | v shantaram movies | v shantaram story | Siddhant Chaturvedi | V Shantaram Biopic
Rishab Shetty: IFFI में रणवीर सिंह ने उतारी ‘कांतारा’ सीन की नकल, विवादों में घिरे एक्टर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)