/mayapuri/media/media_files/qgo4hvKQLawGaQ9V2FlU.png)
Manoj Bajpayee
ताजा खबर: Silence 2: मनोज बाजपेयी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें वह खतरनाक किरदार में नजर आएंगे. इस बीच अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म साइलेंस 2 का भी एलान हो चुका हैं जिसमें वह एसीपी अविनाश वर्मा की भूमिका को फिर से दोहराते हुए नजर आएंगे.
ZEE 5 पर रिलीज होगी साइलेंस 2
आपको बता दें मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 'साइलेंस' का सीक्वल बहुत जल्द ZEE 5 पर रिलीज किया जाएगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "एसीपी अविनाश के 3 साल के कार्यकाल में हत्याओं को डिकोड किया गया और अपराधियों को चुप कराया गया! #साइलेंस1 देखें केवल #ZEE5 पर". फिलहाल मेकर्स द्वारा इसकी रिलीज डेट शेयर नहीं की गई हैं. इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
साल 2021 में रिलीज हुई थी 'साइलेंस'
मनोज बाजपेयी की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'साइलेंस' को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. दर्शक काफी समय से 'साइलेंस' के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को खत्म कर दिया हैं.
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
मनोज बाजपेयी बहुत जल्द फिल्म 'भैया जी' में नजर आएंगे. 'भैया जी' को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा हैं. इस फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है. यह फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More:
Krrish 4: 2025 में शुरू होगी ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 की शूटिंग?
सलमान की वांटेड में विलेन बनकर Prakash Raj ने हासिल किया था नया मुकाम
अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर आउट
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता द्वारा किए गए कमेंट से शुरु हुआ विवाद
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)