सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी बीच सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान के बारे में एक नया दावा किया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर सोमी अली ने दी प्रतिक्रिया
सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, "उन्हें किसी ऐसी चीज के लिए माफी क्यों मांगनी चाहिए, जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं है? यह अनजाने में कुछ करने जैसा है और इसके लिए माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसका कोई मतलब नहीं है. यह अहंकार की बात नहीं है. लोग कहते हैं कि सलमान बहुत घमंडी हैं और उनकी प्रतिष्ठा है. आज मेरा उनसे या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. मैं बस यह नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो. हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं है."
सलमान खान को लेकर बोली सोमी अली
वहीं शिकार और उसके बाद हुई हर बात के बारे में सलमान के साथ अपनी बातचीत का कथित ब्यौरा शेयर करते हुए सोमी ने कहा, “बिश्नोई समुदाय को यह समझने की जरूरत है कि सलमान को नहीं पता था. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. यह बेतुका है. आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि सलमान को नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय काले हिरणों की पूजा करता है. मैं आउटडोर शूटिंग के दौरान कई बार सलमान के साथ शिकार पर गई हूं. साल 1998 की शूटिंग के दौरान, वह मुझे साथ नहीं ले गया क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘तुम जानबूझ कर शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे’. मुझे खेल के तौर पर शिकार करना पसंद नहीं है. एक बार मैं नहीं गई, तो उन्होंने जानवर को पकड़ लिया”.
'मैं मृत्युदंड और हत्या के खिलाफ हूं'- सोमी अली
यही नहीं सोमी अली ने कहा कि वह अभी भी लॉरेंस बिश्नोई से किसी दिन बात करना चाहती है ताकि उनकी मानसिकता को समझ सके. उन्होंने कहा कि वह नवंबर में भारत आएंगी और उनका इंटरव्यू करने का कोई तरीका खोजने की कोशिश करेंगी. जबकि सोमी अपने पूर्व प्रेमी और उसके परिवार के लिए चिंतित हैं, उन्होंने फिर से कहा कि उनका सुपरस्टार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं मृत्युदंड और हत्या के खिलाफ हूं. मैं सलमान के बारे में उतनी ही चिंतित हूं जितनी कि सड़क पर चलते हुए किसी आदमी या अपने पड़ोसी के बारे में. मैं सलमान से बात नहीं करना चाहती, मेरे मन में सलमान के लिए कोई भावना नहीं है. मुझे उसकी परवाह नहीं है, मैं उसके साथ फिर से जुड़ना नहीं चाहती. मुझे उससे कोई प्रचार नहीं चाहिए. मुझे उसका पैसा नहीं चाहिए. मेरे पास अपना पैसा है. आखिरी बार मैंने सलमान से 2012 में बात की थी. मैंने सालों से उससे बात नहीं की है. मैं बस यही चाहती हूं कि किसी की हत्या न हो".
सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई. मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में मत लीजिए. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी." जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अब सलमान खान की आधिकारिक कार के पीछे एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है, साथ ही विशेष रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को उनके बांद्रा और पनवेल आवासों के बाहर तैनात किया गया है.
Read More:
सिटाडेल: हनी बनी के लिए इस वजह से सामंथा नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद!
सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान
शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor
सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक