/mayapuri/media/media_files/hKSyaJ0UM5LfDnZmjuO6.png)
Randeep Hooda
ताजा खबर: रणदीप हुडा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में बाल गंगाधर तिलक, मदनलाल ढींगरा, भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं और शहीदों को भी दिखाया गया है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने रणदीप हुडा पर सवाल उठाए हैं.
रणदीप हुडा चंद्र कुमार बोस ने किए सवाल
https://t.co/nVzhlpE1m2@RandeepHooda - appreciate your making a film on 'Savarkar',but its important to project the true personality! Please refrain from linking 'Netaji Subhas Chandra Bose's' name with Savarkar.Netaji was an inclusive secular leader & patriot of patriots.
— Chandra Kumar Bose (@Chandrakbose) March 5, 2024
आपको बता दें ट्विटर पर सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए लिखा कि, “@रणदीपहुड्डा- ‘सावरकर’ पर फिल्म बनाने के लिए आपकी सराहना करते हैं, लेकिन सच्चे व्यक्तित्व को सामने लाना महत्वपूर्ण है! कृपया ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बचें. नेताजी एक समावेशी धर्मनिरपेक्ष नेता और देशभक्तों के देशभक्त थे”.फिलहाल अभी चंद्र कुमार के ट्वीट पर रणदीप हुडा ने कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की हैं.
22 मार्च 2024 को रिलीज होगी स्वातंत्र्य वीर सावरकर
फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ अंकिता लोखंडे भी हैं. उत्कर्ष नैथानी के साथ उत्कर्ष नैथानी द्वारा निर्देशित और सह-लिखित यह फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है. लीजेंड स्टूडियोज और अवाक फिल्म्स के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुडा फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का उद्देश्य भारत की आजादी की लड़ाई में सावरकर की भूमिका पर प्रकाश डालना है. यह फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है.
Read More:
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में हुई Sanjay Dutt की एंट्री?
Ram Charan को 'इडली वड़ा' कहने पर Shah Rukh पर भड़कीं मेकअप आर्टिस्ट
पंकज त्रिपाठी स्टारर 'Murder Mubarak' का ट्रेलर हुआ जारी
kareena Kriti और Tabu के नैनों में डूबते दिखे Diljit और Badshah