जब पिता Shah Rukh Khan की इस चीज से बेटी Suhana Khan को होती थी चिढ़

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं बचपन में सुहाना खान को अपनी पिता शाहरुख खान की एक चीज से काफी चीढ़ थी जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस कर चुकी हैं. 

Suhana Khan Birthday

Suhana Khan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 ताजा खबर: Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. सुहाना खान बी टाउन की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं . वह भी अपने पिता शाहरुख  की तरह वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं बचपन में सुहाना खान को अपनी पिता शाहरुख खान की एक चीज से काफी चीढ़ थी जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस कर चुकी हैं. 

शाहरुख खान की इस चीज से चिढ़ती थी सुहाना

Shahrukh Khan will be seen with daughter Suhana in this film!|  entertainment News in Hindi | इस फिल्म में बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे Shahrukh  Khan!

दरअसल साल 2018 में एक इंटरव्यू में सुहाना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता की पॉपुलैरिटी पसंद नहीं थी. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा,  "मुझे बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि हमारी जिंदगी बाकी लोगों से अलग है. मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरे पापा इतने पॉपुलर हों. जब वो मुझे स्कूल छोड़ने आते थे तो लोग हमें घूरकर देखते थे. वहीं स्कूल में उन्हें मेरे पापा कहकर नहीं बुलाया जाता था. मैं जो चाहती थी. इससे मैं बहुत कन्फ्यूज हो जाती थी. जब वह मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हे कार में पीछे धकेल देती थी.' मुझे इस चीज ने काफी  सेल्फ कॉन्शियस बना दिया था. इसके बाद जब मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत थीं".

इस फिल्म में पिता के साथ नजर आएंगी सुहाना

शाहरुख खान और सुहाना खान मूवी: बेटी सुहाना खान के साथ शाहरुख खान की फिल्म  ट्रैक पर वापस आ गई है - स्कूप | बॉलीवुड समाचार, टाइम्स नाउ

बता दें सुहाना खान ने साल 2023 जोया अख्तर की ओटीटी रिलीज 'आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में सुहाना ने चुलबुली वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाई.बॉलीवुड डेब्यू से पहले सुहाना खान ने 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में भी काम किया था. ये एक शॉर्ट फिल्म थी. अब जल्द ही सुहाना खान पिता शाहरुख खान के साथ सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी.

Shah Rukh Khan

Read More:

Rohit Saraf ने 'Ishq Vishk Rebound' को लेकर किया अहम् खुलासा

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने शादी के 3 महीने पूरे होने का मनाया जश्न

Welcome 3 से बाहर हुए Sanjay Dutt, एक्टर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म

मोहनलाल ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म L2: Empuraan का फर्स्ट लुक

#shah rukh khan #SUHANA KHAN BIRTHDAY #suhana khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe