Suhasini Deshpande passes away: सिनेमा जगत से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. जी हां, दिग्गज एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन हो गया है. 27 अगस्त को उन्होंने पुणे में अंतिम सांस ली. सुहासिनी देशपांडे के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
आज किया जाएगा सुहासिनी देशपांडे का अंतिम संस्कार
आपको बता दें सुहासिनी देशपांडे मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थीं. सुहासिनी देशपांडे ने न केवल मराठी बल्कि हिंदी कला जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में शोक फैल गया है. दिग्गज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार आज बुधवार (28 अगस्त) को पुणे के वैकुंठ श्मशान में किया जाएगा.
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' में नजर आईं थी एक्ट्रेस
सुहासिनी देशपांडे 2011 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' में नजर आईं. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही कला के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. 'महेरचा अहेर', 'मनाचन कुंकु' (1981), 'कथा' (1983), 'आज झाले मुक्ता में' (1986), 'ऐशपथ' (2006), 'चिरंजीव', 'अग्निपरीक्षा', 'धाग', ' उन्होंने 'वी आर राजा रानी', 'बाईसाहब' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं. इसके अलावा उन्होंने 'कथा अक्लेचे कांड्याची', 'राजकरण गेलन चुलीत', 'लग्नाची बेदी' जैसे कई नाटकों में भी अभिनय किया है.
सुहासिनी देशपांडे को किया गया था कई उपलब्धियों के लिए सम्मानित
फिल्मों और थिएटर में अपने काम के अलावा, सुहासिनी देशपांडे को कला में उनके योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया. 2015 में, उन्हें पुणे अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद से प्रतिष्ठित जयंत राव तिलक स्मृति जीवनगौरव पुरस्कार मिला, जिसमें उन्हें नाटक और सिनेमा के क्षेत्र में उनकी आजीवन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
Read More:
TMKOC के भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर ने छोड़ा शो, एक्टर ने किया खुलासा
ऋतिक रोशन के घर में शिफ्ट हुई Shraddha Kapoor, अक्षय कुमार बने पड़ोसी
क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से टास्क के बीच में बेहोश हुए अभिषेक कुमार
अपने बच्चों जुनैद, इरा और आजाद संग समय न बिताने पर इमोशनल हुए आमिर खान