/mayapuri/media/media_files/bXd8xQBbNUdGvTI1CCPG.jpg)
Border 2
ताजा खबर: Border 2: 1997 में आई बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस बीच अभ फिल्म की शूटिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग कब शुरु होगी.
इस महीने शुरु होगी बॉर्डर 2 की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/585f3e81363caaedfe79fd719da7fbf089af12c5f2a7eadfc4a2953c62533740.jpg)
आपको बता दें बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि टीम इस साल के अंत में अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म बॉर्डर 2 की टीम हर चीज की तैयारी के लिए अथक मेहनत कर रही है और इसे बनाने में काफी समय लगा है क्योंकि वे पहली फिल्म के महत्व के साथ न्याय करना चाहते थे.बॉर्डर 2 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, इसलिए टीम जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू कर देगी.
कुलदीप सिंह चंदूरी की भूमिका निभाएंगे सनी देओल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/sunny-deol-in-border.jpg)
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल बॉर्डर 2 में मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी की भूमिका निभाएंगे. आयुष्मान भारतीय सशस्त्र बलों में एक मजबूत लेखक-समर्थित भूमिका निभाएंगे. वहीं निर्माता भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता बॉर्डर 2 को गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खैर, निर्माता भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी का जश्न मनाएंगे और फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं.
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर
/mayapuri/media/post_attachments/535a59bb0ce581650ba0d14eb40ea79dee27a5e43d2ac094123a0bbf9f70a32b.jpg)
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
border 2 film, Sunny Deol and Ayushmann Khurrana
Read More:
Welcome 3 से बाहर हुए Sanjay Dutt, एक्टर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म
मोहनलाल ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म L2: Empuraan का फर्स्ट लुक
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)