/mayapuri/media/media_files/aKQKeIWmJVW4TA0wHAcV.png)
Sunny Deol
ताजा खबर: Sunny Deol: अपने पिता धर्मेंद्र की तरह दमदार अभिनय कर बेटे सनी देओल ने भी दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हैं. सनी देओल ने साल 2023 की गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की थी जोकि ब्लॉकबास्टर साबित हुई. यहीं नहीं गदर 2 से पहले भी सनी देओल अपने बेहतरीन अभिनय कौशल, दमदार डायलॉग्स और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सनी देओल अपनी एक महिला सह-कलाकार पर नज़र रखते थे जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया हैं.चलिए आखिर क्या है पूरा मामला.
इस वजह से श्रीदेवी पर नजर रखते थे सनी देओल
आपको बता दें कि आप की अदालत में सनी देओल ने अपनी फिल्म चालबाज़ के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया जो साल 1989 में रिलीज़ हुई थी.सनी देओल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि फिल्म चालबाज़ की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी सह-कलाकार श्रीदेवी को सूचित किया कि वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे.उस पर कड़ी नजर रखें.
जब सनी देओल ने श्रीदेवी को दी थीं चेतावनी
अपनी बात को जारी रखते हुए सनी देओल ने बताया कि कैसे उनके चालबाज़ क्रू मेंबर ने एक बार श्रीदेवी के साथ एक अपमानजनक मज़ाक किया था.तब सनी देओल को एहसास हुआ कि सह-कलाकार श्रीदेवी भी इसका हिस्सा थीं और उन्होंने श्रीदेवी को उनसे सावधान रहने की चेतावनी दी.सनी देओल ने श्रीदेवी से कहा कि वह अब से जो भी करेंगी, वह भी वही बातें दोहराएंगे.सनी देओल ने बताया कि फिल्म चालबाज़ उस शैली की थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कलाकारों और चालक दल में से कोई भी एक-स्तरीय प्रदर्शन करेगा.
चालबाज़ के लिए श्री देवी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
बता दें चालबाज़ साल1989 में बनी कॉमेडी फ़िल्म है.राजेश मजूमदार और कमलेश पांडे द्वारा लिखित स्क्रिप्ट को पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित किया गया है.फिल्म में श्री देवी और सनी देओल के अलावा रजनीकांत, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी और अनु कपूर समेत कई कलाकार आए थे. ऐसा कहा जाता था कि यह फिल्म हेमा मालिनी की सीता और गीता पर आधारित है.कहानी जुड़वां बहनों अंजू और मंजू के बारे में थी जो जन्म के समय अलग हो जाती हैं.जहां श्रीदेवी ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता, वहीं सरोज खान ने चालबाज़ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार जीता.
लाहौर 1947 में नजर आएंगे सनी देओल
वर्कफ्रंट की बात करें सनी देओल बाप, लाहौर 1947 में नजर आएंगे. ऐसा कहा रहा है कि लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा अभिनय करेंगी.
Read More:
दो साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे थे AK Hangal, शोले से मिलीं पहचान