Advertisment

इस वजह से Sunny Deol रखते थे अपनी फीमेल को-स्टार पर नजर, जानें पूरा सच

सनी देओल अपने बेहतरीन अभिनय कौशल, दमदार डायलॉग्स और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सनी देओल अपनी एक महिला सह-कलाकार पर नज़र रखते थे.चलिए आखिर क्या है पूरा मामला.

sunny deol

Sunny Deol

New Update

ताजा खबर: Sunny Deol: अपने पिता धर्मेंद्र की तरह दमदार अभिनय कर बेटे सनी देओल ने भी दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हैं. सनी देओल ने साल 2023 की गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की थी जोकि ब्लॉकबास्टर साबित हुई. यहीं नहीं गदर 2 से पहले भी सनी देओल अपने बेहतरीन अभिनय कौशल, दमदार डायलॉग्स और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सनी देओल अपनी एक महिला सह-कलाकार पर नज़र रखते थे जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया हैं.चलिए आखिर क्या है पूरा मामला.

इस वजह से श्रीदेवी पर नजर रखते थे सनी देओल

चालबाज़' में Sunny Deol को Sridevi के साथ झेलनी पड़ी थी ये परेशानी

आपको बता दें कि आप की अदालत में सनी देओल ने अपनी फिल्म चालबाज़ के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया जो साल 1989 में रिलीज़ हुई थी.सनी देओल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि फिल्म चालबाज़ की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी सह-कलाकार श्रीदेवी को सूचित किया कि वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे.उस पर कड़ी नजर रखें. 

Sunny Deol on Sridevi

जब सनी देओल ने श्रीदेवी को दी थीं चेतावनी

Chaalbaaz (1989) - IMDb

अपनी बात को जारी रखते हुए सनी देओल ने बताया कि कैसे उनके चालबाज़ क्रू मेंबर ने एक बार श्रीदेवी के साथ एक अपमानजनक मज़ाक किया था.तब सनी  देओल को एहसास हुआ कि सह-कलाकार श्रीदेवी भी इसका हिस्सा थीं और उन्होंने श्रीदेवी को उनसे सावधान रहने की चेतावनी दी.सनी देओल ने श्रीदेवी से कहा कि वह अब से जो भी करेंगी, वह भी वही बातें दोहराएंगे.सनी देओल ने बताया कि फिल्म चालबाज़ उस शैली की थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कलाकारों और चालक दल में से कोई भी एक-स्तरीय प्रदर्शन करेगा.

चालबाज़ के लिए श्री देवी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Sunny Deol was upset by these antics of Sridevi behind the camera, they  know what it

बता दें चालबाज़ साल1989 में बनी कॉमेडी फ़िल्म है.राजेश मजूमदार और कमलेश पांडे द्वारा लिखित स्क्रिप्ट को पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित किया गया है.फिल्म में श्री देवी और सनी देओल के अलावा  रजनीकांत, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी और अनु कपूर समेत कई कलाकार आए थे. ऐसा कहा जाता था कि यह फिल्म हेमा मालिनी की सीता और गीता पर आधारित है.कहानी जुड़वां बहनों अंजू और मंजू के बारे में थी जो जन्म के समय अलग हो जाती हैं.जहां श्रीदेवी ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता, वहीं सरोज खान ने चालबाज़ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार जीता.

Chaalbaaz 1989 Full Movie HD | Sridevi, Rajinikanth, Sunny Deol, Anupam  Kher | Facts & Review - YouTube

लाहौर 1947 में नजर आएंगे सनी देओल 

सिगरेट-शराब और फिल्मी पार्टियों से रहते हैं दूर; दोस्त भी हैं गिने-चुने;  कुछ ऐसी है सनी देओल की लाइफस्टाइल | Jansatta

वर्कफ्रंट की बात करें सनी देओल बाप, लाहौर 1947 में नजर आएंगे. ऐसा कहा रहा है कि लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा अभिनय करेंगी.

Read More:

दो साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे थे AK Hangal, शोले से मिलीं पहचान

 

 

#sunny deol
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe