ताजा खबर: टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह करीब 20 दिनों से लापता हैं. वहीं दिल्ली पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है. इस बीच इस मामले को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ रही है कि गुरुचरण सिंह लापता होने से पहले कई ईमेल अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे.
किस वजह से 27 ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे गुरुचरण सिंह!
आपको बता दें गुरुचरण सिंह मीसिंग केस की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है कि गुरुचरण सिंह को किसी के द्वारा 'निगरानी' किए जाने का संदेह था और इसलिए, वह अक्सर अपने ईमेल अकाउंट बदल देता था. ऐसा कहा जाता है कि गुरुचरण सिंह 27 अलग-अलग ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे.
TMKOC सेट पर पहुंची दिल्ली पुलिस
वहीं मिली जानकारी के मुताबिकर पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने TMKOC के सेट का दौरा किया और सिंह के पूर्व सह-कलाकारों से पूछताछ की. शो के निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "इस हफ़्ते दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया और उन कलाकारों से बात की जो गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. सभी ने पुलिस के साथ अच्छा सहयोग किया है. इसके अलावा, गुरुचरण सिंह के प्रोडक्शन हाउस से भुगतान के बारे में कुछ अफ़वाहें भी थीं. लेकिन, पुलिस ने पाया कि एक्टर का भुगतान बहुत पहले ही हो चुका था".
Read More:
रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 में शामिल हुए शालीन भनोट
साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए Arjun Bijlani, जानिए पूरा मामला