Advertisment

Pavithra Jayaram की मौत के बाद तेलुगु एक्टर Chandrakanth ने की सुसाइड

मशहूर तेलुगू टीवी एक्टर चंद्रकांत तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर सुसाइड कर ली है. यह घटना उनकी 'त्रिनयनी' सह-कलाकार पवित्रा जयराम की दुर्घटना में मौत के कुछ ही दिनों बाद हुई है.

New Update
Chandrakanth

Chandrakanth

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Chandrakanth dies by suicide: साउथ टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, चंदू के नाम से मशहूर तेलुगू टीवी एक्टर चंद्रकांत (Chandrakanth) ने तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर सुसाइड कर ली है. यह घटना उनकी 'त्रिनयनी' सह-कलाकार पवित्रा जयराम की दुर्घटना में मौत के कुछ ही दिनों बाद हुई है. एक्टर की मौत की खबर से तेलुगू टेलीविजन इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.

चंद्रकांत के पास मिला सुसाइड नोट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत अलकापुर स्थित अपने घर में फंदे से लटके पाए गए. यह वही घर है जहां वे और पवित्रा जयराम साथ रहते थे. पवित्रा जयराम की मौत की दुर्घटना में वे भी शामिल थे और उनकी मौत से वे बहुत दुखी थे. वहीं  जब चंदू ने बार-बार फोन करने का जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस को एक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.  यह नहीं चंद्रकांत के पिता ने पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया, जहां उन्होंने कहा कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन की स्थिति में थे.

सड़क हादसे में हुई थी पवित्रा जयराम की मौत

मशहूर टीवी अभिनेत्री पवित्रा जयराम की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे में बहन  की हालत गंभीर

पवित्रा जयराम की रविवार 12 मई 2024 को हैदराबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. घटना के समय वह अपनी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और चंद्रकांत के साथ यात्रा कर रही थीं. चंद्रकांत ने पवित्रा जयराम के जाने के बाद उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी थी. इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट भी पवित्रा के लिए ही थी. दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. बता दें कि पवित्रा जयराम ने तेलुगु शो 'त्रिनयानी' में थिलोत्तमा का किरदार निभाया था. वहीं चंद्रकांत ने उनके पति विशाल का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'जोकाली', 'नीली', 'राधा रमन' आदि शोज में भी काम किया है.

Telugu TV actor Chandrakanth death | Pavitra Jayaram death, 

Pavithra Jayaram

ReadMore:

खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुए समर्थ जुरेल, जानें इसके पीछे की वजह

अक्षय कुमार की फिल्म ' Housefull 5' से बाहर हुए अनिल कपूर, जानिए वजह!

Sharmin Sehgal को ट्रोल किए जाने पर Shekhar Suman ने दिया रिएक्शन

घर वापस लौटे TMKOC फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह, बताई गायब होने की वजह

Advertisment
Latest Stories