अयोध्या राम मंदिर से रामलला की तीसरी मूर्ति आई सामने ताजा खबर : अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की तीसरी मूर्ति सामने आ गई है. मूर्ति में भी भगवान राम को बाल स्वरूप में दिखाया गया है. मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट्ट ने बनाया है. By Richa Mishra 25 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ताजा खबर : अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की तीसरी मूर्ति सामने आ गई है. इस मूर्ति को एक बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट्ट ने बनाया है. इस मूर्ति को भी मंदिर में ही स्थापित किया जाएगा. इस मूर्ति में भी भगवान राम को बाल स्वरूप में दिखाया गया है. मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट्ट ने बनाया है. जानकारी के मुताबिक, मूर्ति को मंदिर के प्रांगण में ही लगाया जाएगा. लेकिन, अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि इसे मंदिर में कहां या कौन से तल पर स्थापित किया जाएगा. जाहिर है कि इसका निर्णय तीर्थ क्षेत्र कमेटी करेगी. रामलला की बनाई गई थी तीन मूर्तियां बता दें कि गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गई थीं. इन तीन मूर्तियों में से यह तीसरे स्थान वाली मूर्ति है. इससे पहले भगवान राम की श्वेत रंग की मूर्ति सामने आई थी. श्वेत रंग की मूर्ति को मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित किया जा सकता है. वहीं, इस नई मूर्ति के स्थापित किए जाने का स्थान अभी तय नहीं हुआ है. तीसरी मूर्ति श्याम रंग में सामने आई तीसरी मूर्ति में भी रामलला श्याम रंग में दिखाई दे रहे हैं. उनके दाएं हाथ में तीर और बाएं हाथ में धनुष दिखाई दे रहा है. पहले जो मूर्तियां सामने आई थी, उसमें भगवान राम के हाथ में दिख रहा तीर-धनुष सोने का था, लेकिन इस मूर्ति में तीर-धनुष भी काले रंग का दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि जो मूर्ति गर्भगृह में स्थापित है उसकी तुलना में इस नई मूर्ति में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. पूरी मूर्ति श्याम रंग में रंगी हुई है. उनके आभूषण भी काले रंग के नजर आ रहे हैं. इस मूर्ति में राम दरबार को उकेरा गया है. दूसरी मूर्ति के बारे में वहीं, मूर्ति की ऊंचाई भी 5 फीट के करीब बताई जा रही है. इस मूर्ति को कर्नाटक के मैसूर के हेगदादेवना कोटे इलाके में एक खेत में पाए गए काले पत्थर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस पत्थर को कृष्ण शिला भी कहा जाता है. गौरतलब है कि इससे पहले मंदिर में स्थापित करने के लिए बनाई गई दूसरी मूर्ति श्वेत रंग की है. इस मूर्ति की शिल्पकारी मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे ने की है. इस मूर्ति में भी भगवान राम के चरणों के पास हनुमान जी बनाए गए हैं. वहीं, मूर्ति में भगवान परशुराम और गौतम बुद्ध भी नजर आ रहे हैं. इस मूर्ति में भगवान राम के आभूषण सोने के रंग के नजर आ रहे हैं. ayodhyaa-raam-mndir READ MORE: शैतान के पोस्टर में अजय देवगन प्रखर दिखें, आर माधवन की बुरी मुस्कान क्या कंगना रनौत EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी को डेट कर रही है? रुसो ब्रदर्स करेंगे प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म द ब्लफ़ का निर्माण राम मंदिर: उदित नारायण, विपिन पटवा ने 'लौटे हैं राम' गाना रिलीज किया #अयोध्या राम मंदिर हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article