/mayapuri/media/media_files/nTjZDFeaJednfdqG91TM.png)
Tripti Dimri
ताजा खबर:रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में जोया का किरदार निभाकर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया हैं. वहीं एनिमल में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन ने बहुत ध्यान आकर्षित किया और वहीं इन सीन की वजह से एक्ट्रेस की आलोचना भी की गई. यहीं नहीं तृप्ति डिमरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म की रिलीज के बाद होने वाली ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं हुईं.
रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट को लेकर बोली तृप्ति डिमरी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/tripti-ranbir-animal-picss.jpg)
तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें अपना कैमियो काफी ज्यादा दिलचस्प लगा उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, “मैं फिल्म करने के अपने कारणों को जानता हूं.संदीप सर (संदीप रेड्डी वांगा) स्पष्ट थे कि यह एक छोटी भूमिका होगी, लेकिन मुझे यह किरदार दिलचस्प लगा.अगर हम दर्शकों के कहने के आधार पर निर्णय लेना शुरू कर देंगे, तो एक्टर के रूप में, हम कभी भी वह नहीं कर पाएंगे जो हम करना चाहते हैं”.
इंटीमेट सीन को देखकर परेशान हो गए थे तृप्ति डिमरी के पेरेंट्स
/mayapuri/media/post_attachments/dedf974566f3b14fce3e254b8164dca56c1d6034417d693e60bd3724a3a1ac6e.jpg)
उसी इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया कि उनके इंटीमेट सीन को देखने के बाद उनके पेरेंट्स 'हैरान' हो गए थे.उन्होंने कहा, “जब मेरे पेरेंट्स ने इसे देखा तो वे पूरी तरह से घबरा गए.हमें इस पर लंबी चर्चा करनी पड़ी कि वह इंटीमेट सीन क्यों महत्वपूर्ण था.हालांकि, मैंने यह भी जानती थी कि मेरे माता-पिता को मेरे पर गर्व है''.
पिता और बेटे के रिश्ते को दर्शाती हैं फिल्म एनिमल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/animal_movie_ranbir_kapoor.jpg)
एनिमल की बात करें तो इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है कि कैसे बेटा अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया है. यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई थी.फिलहाल अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट यानी एनिमल पार्क पर काम कर रहे हैं.
Read More:
लापता लेडीज के लिए आमिर खान का ऑडिशन Kiran Rao ने इस वजह से था ठुकराया
चमकीला को लेकर Diljit Dosanjh को सता रही थी इस बात की चिंता, जाने वजह
De De Pyaar De 2 में फिर रकुल प्रीत के साथ रोमांस करते दिखेंगे अजय
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)