/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-movie-review-2025-12-25-15-01-28.jpg)
फिल्म: तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
कास्ट: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ
डायरेक्टर: समीर विदवान्स
प्रोड्यूसर: करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी
समय: 2 घंटे 25 मिनट
रेटिंग: 2 स्टार
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) क्रिसमस 2025 पर थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक रिस्पॉस भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का रिव्यू (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review).
कहानी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Plot)
कहानी रेहान मेहरा (कार्तिक आर्यन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी माँ पिंकी (नीना गुप्ता) के साथ US में रहता है. दोनों काम के लिए इंडिया आते हैं, क्योंकि वे एक वेडिंग इवेंट प्लानिंग कंपनी चलाते हैं जो दुनिया की टॉप टेन में आती है. वापस आते समय, रेहान क्रोएशिया में छुट्टियां मनाने का फैसला करता है और एयरपोर्ट पर रूमी (अनन्या पांडे) से मिलता है, जो एक लेखिका है. जैसे-जैसे ट्रिप आगे बढ़ती है, उनके बीच का रिश्ता और मज़बूत होता जाता है. इससे पहले कि उन्हें पता चले, यह नज़दीकी प्यार में बदल जाती है. रेहान आखिरकार रूमी को शादी का प्रपोजल देता है. झगड़ा तब शुरू होता है जब रूमी अपने पिता (जैकी श्रॉफ) को आगरा में छोड़ने से मना कर देती है, जबकि रेहान भी US में अपनी ज़िंदगी, बिज़नेस और मां को छोड़ने को तैयार नहीं होता. वहीं रूमी को इस बात का डर है कि अगर वह रेहान से शादी करके US चली जाती है, तो इंडिया में उसके पिता के साथ कौन रहेगा. कुल मिलाकर माता-पिता की ज़िम्मेदारी और निजी रिश्तों के बीच यह टकराव फिल्म की कहानी का आधार है, लेकिन इसे बहुत सीधे और अंदाज़े वाले तरीके से दिखाया गया है. लेकिन क्या रेहान और रूमी शादी कर पाएंगे या नहीं? इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.
Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी ने प्लास्टिक सर्जरी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
डायरेक्शन (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Direction)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-12-25-14-55-28.jpg)
समीर विदवान की फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी ‘फील-गुड’ एनर्जी है. कहानी आराम से आगे बढ़ती है, जिसमें ह्यूमर, रोमांस और इमोशन का बैलेंस है. कई सीन, खासकर परिवार वाले सीन, दिल को छू लेने वाले हैं, जिससे दर्शक किरदारों से जुड़ पाते हैं. हालांकि, फिल्म पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है. दूसरा हाफ थोड़ा खिंचा हुआ लगता है, और कुछ टकरावों को और अच्छे से दिखाया जा सकता था. कहानी के कुछ हिस्से पहले से पता हैं, जिससे कहानी के कुछ हिस्से जाने-पहचाने लगते हैं. टेक्निकली, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी अच्छी तरह से बनाई गई है. कुछ डांस सीक्वेंस और विज़ुअल्स क्लासिक रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाते हैं. बैकग्राउंड स्कोर भावनाओं को बिना ज़्यादा बढ़ाए सपोर्ट करता है.
Don 3: Ranveer Singh ने क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’, सामने आई असली वजह
म्यूजिक (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Music)
फिल्म का संगीत इसकी आत्मा जैसा महसूस होता है. गाने सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि कहानी के साथ सहजता से आगे बढ़ते हैं. खासकर रोमांटिक और भावनात्मक दृश्यों में म्यूज़िक का असर साफ दिखता है, जो सीन की गहराई और खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने रेहान के किरदार में दमदार और संतुलित अभिनय किया है, जिसमें चार्म के साथ-साथ भावनात्मक गहराई भी नजर आती है. अनन्या पांडे ने अपने प्रदर्शन से सरप्राइज किया है, खासकर इमोशनल सीक्वेंस में उनकी एक्सप्रेशनल स्ट्रेंथ काबिले-तारीफ है. नीना गुप्ता ने मां के रोल में गर्मजोशी और भरोसे को बेहद खूबसूरती से पेश किया है, जबकि जैकी श्रॉफ अपनी सीमित लेकिन असरदार मौजूदगी से कहानी पर गहरी छाप छोड़ते हैं. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी मजबूती से कहानी का साथ देती नजर आती है.
देखे या नहीं
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-07-23-17-09-30.jpg)
कुल मिलाकर, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक दिल को सुकून देने वाली रोमांटिक कॉमेडी है, जो एंटरटेनमेंट के साथ एक मजबूत भावनात्मक संदेश भी देती है. फिल्म यह खूबसूरती से दिखाती है कि रिश्तों में जहां माता-पिता अपने बच्चों के लिए हमेशा त्याग करते हैं, वहीं बच्चों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने माता-पिता की भावनाओं को समझें. प्यार और परिवार दोनों को बराबर महत्व देने वाले यंग कपल्स के लिए यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए.
Tags : Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri film | Tu Meri Main Tera film | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)