/mayapuri/media/media_files/WdnPeI8CHB2NP5psmgtu.png)
Laksshya Kapoor
ताजा खबर: Laksshya Kapoor Birthday: गोलमाल एक्टर तुषार कपूर 2016 में आईवीएफ की सहायता से एक प्यारे से बेटे के सिंगल पैरेंट बने थे.वैसे तो तुषार मीडिया से काफी दूर रहते हैं लेकिन अपने बेटे के जन्मदिन मौके पर उन्होंने ये खूबसूरत पल मीडिया के साथ भी साझा किया.
तुषार कपूर के बेटे ने मीडिया के साथ दिए क्यूट पोज
/mayapuri/media/post_attachments/c938954927119ac45adc6a55a3932d2351b9ad49d7752294d3d2279dd63c5152.jpeg)
बता दें तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है जो 8 साल के हो गए हैं. उनके आठवें जन्मदिन की ख़ुशी में तुषार ने एक थीम पार्टी रखी है. इस पार्टी का थीम है फुटबॉल. वेन्यू के इवेंट गेट पर रोनाल्डो, और मेस्सी जैसे बड़े-बड़े फुटबॉलर्स के कट-आउट लगे हुए हैं और साथ हीं साथ वहां मौजूद हर डेकोरेशन फुटबॉल की तरह हीं डिज़ाइन किया गया है. वहां लगे बैलून्स भी फुटबॉल शेप और डिज़ाइन के हैं. बता दें इस मौके पर तुषार भी इस थीम के अनुसार हीं पार्टी में आये और उनके बेटे लक्ष्य अपने जन्मदिन की इस पार्टी में फुटबॉल जर्सी में आये. लक्ष्य ने मीडिया सामने कुछ क्यूट पोज़ भी दिए. पार्टी में आये लक्ष्य के सभी दोस्तों ने थीम को फॉलो करते हुए फुटबॉल जर्सी पहनी.
/mayapuri/media/post_attachments/90d0f7104d751c526f33b2abd29ca6c1a06386e992b256b9330343183b1fa9f1.jpg)
तुषार कपूर के पिता और लक्ष्य के दादाजी लीजेंडरी एक्टर जितेंद्र अपने पोते के जन्मदिन के मौके परकुर्ता-पजामा में दिखें, इस स्टाइल में जितेंद्र डैशिंग लग रहे थे. तुषार की माता जी शोभा कपूर इस मौके पर पीच कलर के सलवार सूट में खूबसूरत दिखीं. इस मौके तुषार की बड़ी बहन एकता कपूर भी नज़र आयीं जिन्होंने इस मौके के लिए मल्टी-कलर्ड कॉर्ड-सेट स्टाइल किया. इस मौके पर एकता कपूर बेटे रवि कपूर के साथ थीं. बता दें एकता ने सरोगेसी की मदद से 2019 में बेटे रवि का इस दुनिया में स्वागत किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/4ab67f92-2d5.png)
/mayapuri/media/post_attachments/fc6aede9c77bc3ff98bf0320e1430142d5e27467a2dd1136834fa8115f6eeb28.jpg)
गौहर खान इस मौके पर वाइट रंग के ड्रेस में प्यारे से बेटे जेहान के साथ नज़र आयीं. करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी इस मौके पर थीम के अनुसार तैयार होकर अलग अलग रंग की फुटबॉल जर्सी में आए.
/mayapuri/media/post_attachments/2590adfa965691be23087a6558963e66edc842205b50355e2c6883d175318723.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/969343f0bf9f3a5aa755ce45d7784934f80be55ac4b3d122f6b1d1378fa1d5f2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9b882529220836bebaaba258e5fc6694e086dd406652a2e4c2a01b270053692e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6b859b5112f8cf5fee7562b0b58ff447ae927be27f35316330a9209208306663.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4748d5212ee6e9d8f4c00916391e9d007f89f893a9d3d48d41a93960248d1c98.jpg)
Read More:
कोलकाता में Mithun Chakraborty ने डाला वोट, कहा- 'यह मेरा कर्तव्य था'
'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' मे अर्जुन-निक्की का शानदार अंदाज
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका का रिएक्शन आया सामने
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)