/mayapuri/media/media_files/bMVnPqUfIYS9gV92SySl.png)
Urfi Javed
ताजा खबर: Urfi Javed in Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर की नॉमिनेटेड फिल्मों में से एक 'लव सेक्स और धोखा' (Love Sex Aur Dhokha) साल 2010 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई. वहीं दर्शकों की डिमांड के बाद मेकर्स अब इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. यही नहीं इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी अपडेट सामने आते रहते हैं. इस बीच अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
लव सेक्स और धोखा 2 में नजर आएंगी उर्फी जावेद
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही है कि बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया ने इंटीमेट सीन्स के कारण एकता कपूर की फिल्म से किनारा कर लिया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उर्फी जावेद उनकी जगह लेती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म से उर्फी जावेद का बेहतरीन डेब्यू होने वाला हैं. वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'लव सेक्स और धोखा 2' का निर्देशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा समर्थित होगी और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज के प्रोडक्शन बैनर के तहत रिलीज होगी. यह फिल्म रिश्तों में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाती है. आधुनिक प्रेम के छिपे हुए पहलुओं को उजागर करता है।यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More:
रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में करीना कपूर खान की जगह लेंगी Janhvi Kapoor?
TMKOC के टप्पू ने बबीता जी संग सगाई पर तोड़ी चुप्पी
कभी महज 35 रुपये महीने की तनख्वाह पर काम करते थे Rohit Shetty
अजय देवगन स्टारर शैतान ने दुनिया भर में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार!