ताजा खबर : एक्ट्रेस-मॉडल उर्वशी रौतेला अब बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म JNU को लेकर सुर्खियों में हैं और इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स में आने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
राजनीति में आने को लेकर उर्वशी ने कही ये बात
उनके बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वह अपने एक्टिंग करियर के बाद राजनीति में एंट्री लेने जा रही हैं. उन्होंने इस बात पर इशारा किया है कि वह बहुत जल्द किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकती हैं. ये बात खुद उर्वशी रौतेला ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कही है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें राजनीति में एंट्री का ऑफर मिला है यानी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट ऑफर हुई है.
दरअसल 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से बात करते हुए जब उर्वशी से पूछा गया कि उन्हें राजनीति में कितनी दिलचस्पी और वह इसे कितना फॉलो करती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा- "मुझे पहले ही टिकट मिला है... और मुझे फैसला करना है अभी कि मुझे इसका हिस्सा बनना है या नहीं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि फैंस उन्हें कमेंट करके बताएं कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं."
Read More:
Shahid Kapoor पौराणिक कथा Ashwatthama में अहम रोल निभाएंगे
संजय लीला भंसाली के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा?
'दिल चाहता है' के सीक्वल पर फरहान अख्तर ने कही ये बात
RC 16 की घोषणा के बाद राम चरण ने जान्हवी कपूर के साथ तस्वीरें शेयर की