/mayapuri/media/media_files/WGcIZyiXZLLKQ0yvRLP0.png)
ताजा खबर: Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai: वरुण धवन लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग खत्म हुई हैं. वहीं अब वरुण धवन अपने पिता और दिग्गज निर्देशक डेविड धवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. इस बीच अब वरुण धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.
वरुण धवन की फिल्म का ये होगा टाइटल
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "रमेश तौरानी के प्रोडक्शन का नाम है जवानी तो इश्क होना है रखा गया है. यह एक अनोखा टाइटल है जो उस दुनिया के साथ तालमेल बिठाता है जिसे डेविड धवन वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और श्रीलीला के साथ बनाना चाहते हैं. यह तीनों के लव ट्रायंगल के साथ एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन है. डेविड धवन ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट बनाया है जो ताजा और मौलिक है, और बड़े पर्दे पर फिर से कॉमेडी का जादू चलाने के लिए आश्वस्त हैं". फिलहाल अभी मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल एलान नहीं किया गया हैं.
इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की रोमांटिक कॉमेडी
वहीं खबरें ये भी हैं, “वरुण धवन आज मनीष पॉल और कुब्रा सैत के साथ शूटिंग कर रहे हैं. जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी, पूरा समूह एक साथ आएगा. रंगों, संगीत और बड़ी स्टार-कास्ट के साथ डेविड धवन की एक विशिष्ट कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए." रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. डेविड धवन की सभी कॉमेडी की तरह, यह भी एकलव ट्रायंगल है जहां हास्य मुख्य व्यक्ति के जीवन में भ्रम का परिणाम है. टीम ने फिल्म में वरुण की प्रेमिका की भूमिका निभाने के लिए श्रीलीला को चुना है".
वरुण धवन के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
वहीं कथित तौर पर, मृणाल ठाकुर भी फिल्म का हिस्सा हैं. खबरें ये भी हैं "मृणाल ठाकुर पहले ही इस प्रोजेक्ट के लिए निर्देशक के साथ दो मीटिंग कर चुकी हैं. यह पहली बार है जब वरुण और मृणाल किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं, और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. मृणाल और डेविड सर ने भी कुछ मीटिंग की हैं, और उम्मीद है कि फिल्म इस साल मई या जून में शुरू होगी".
सिटाडेल में नजर आएंगे वरुण धवन
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन सामंथा रूथ प्रभु के साथ सिटाडेल में भी नजर आएंगे. राज और डीके द्वारा निर्देशित, सिटाडेल उसी नाम की इंटरनेशनल सीरीज का भारतीय रूपांतरण है जिसे निर्देशक जोड़ी, रुसो ब्रदर्स ने बनाया था.
ReadMore:
Vicky Kaushal ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को बताया 'स्पेशल'
विशाल पांडे के कमेंट के बाद कृतिका ने डीप नेक टॉप पहनने से किया परहेज
मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगी ईडी
Vijay Varma ने तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिया बयान