/mayapuri/media/media_files/yvAIAorwf4hIVHYUKXEl.png)
ताजा खबर: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों के बीच की कमाल की केमिस्ट्री हर इवेंट में चार चांद लगा देती है. वहीं अब विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह लोगों की प्रतिक्रिया से हैरान हैं.
विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते पर की बात
विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए कहा, "शॉक लगा कि इतना लोगों को इंटरेस्ट है इसमें, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है. पहले ऐसा लगा कि मेरी फिल्म रिलीज से बड़ी खबर है, तो यह इस बात का बड़ा खुलासा था कि लोग चीजों को कैसे देखते हैं.. उन्होंने कहा कि तमन्ना के साथ उनका रिश्ता "मजबूत और प्यारा" है और वे दोनों लोगों का ध्यान आकर्षित करना "पसंद" करते हैं".
तमन्ना भाटिया संग पहली मुलाकात को लेकर बोले विजय वर्मा
विजय वर्मा ने आगे बताया कि कैसे उनकी तमन्ना से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, "एक ही समय पर हम लोग एक दूसरे से मिले थे. इसलिए मुझे बहुत दिलचस्प लगता है हम दोनों का मिलना". वहीं एक्टर ने कहा कि वे पहली बार लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर सह-कलाकार के रूप में मिले थे और उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान वे दोनों काफी “प्रोफेशन” थे.
मिर्जापुर 3 में नजर आए विजय वर्मा
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा फिलहाल मिर्जापुर सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. यह सीरीज सबसे लोकप्रिय में से एक है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे कई कलाकार भी हैं. यह शो, जिसका नाम और काल्पनिक सेटिंग उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर से ली गई है, 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो रहा है.
ReadMore:
TMKOC फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह ने अपने लापता होने पर तोड़ी चुप्पी
Bhuvan Bam ने अपना डीपफेक वीडियो वायरल होने पर दर्ज कराई FIR
गुम है किसी के प्यार में से बाहर होने पर Shakti Arora ने दिया रिएक्शन
विशाल पांडे की वजह से लवकेश कटारिया पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार