Advertisment

Chhaava declared tax-free in Goa: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava

ताजा खबर: Chhaava declared tax-free in Goa: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही हैं. वहीं अब फिल्म 'छावा' अब गोवा में टैक्स-फ्री हो गई है.

New Update
Chhaava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhaava declared tax-free in Goa: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन (Chhaava Collection)  कर रही हैं. फिल्म ने 197.75 करोड़ का कलेक्शन (Chhaava Total Collection) किया था. वहीं विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' अब गोवा में टैक्स-फ्री (Chhaava declared tax-free in Goa) हो गई है. यह कदम लक्ष्मण उटेकर की फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री (Chhaava declared tax-free in Madhya Pradesh) घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद उठाया गया है.

गोवा में टैक्स-फ्री हुई छावा


आपको बता दें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर इस खबर को शेयर. उन्होंने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म 'छावा' गोवा में टैक्स फ्री होगी. विक्की कौशल द्वारा अभिनीत देव, देश और धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती यह फिल्म गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है. मुगलों, पुर्तगालियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है".

छावा के प्रदर्शन को लेकर बोले मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस 

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात की और लोगों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को स्वीकार किया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है. हालांकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि यह फिल्म इतिहास को विकृत किए बिना बनाई गई है. हम देखेंगे कि इस फिल्म को बढ़ावा देने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं". वहीं 19 फरवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विक्की कौशल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, शिवजन्म भारतवर्ष का’ कार्यक्रम हेतु आगरा, उत्तर प्रदेश में अभिनेता विकी कौशल के साथ..."

14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा' (Chhaava release 14 February)

Chhaava release

'छावा' (Chhaava) एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म में संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) और औरंगजेब (Aurangzeb) के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) येसुबाई रानी (Yesubai Bhonsale) के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) , नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

Read More

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

Advertisment
Latest Stories