Advertisment

विक्की कौशल की फिल्म 'Chhaava' पर हुआ विवाद, संभाजी और येसुबाई के डांस सीन पर उठे सवाल

ताजा खबर: विक्की कौशल फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस सीक्वेंस पर आपत्ति जताई है.

New Update
Chhaava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसके बाद छावा के एक सीन पर मराठा समूह ने आपत्ति जताई थी. मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के डांस सीक्वेंस पर आपत्ति जताई है.

मराठा समूह ने की ये मांग

आपको बता दें मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म छावा के छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई के डांस सीक्वेंस के सीन हटाने की मांग की हैं. फिल्म से सीन हटाने की मांग करते हुए संभाजी ब्रिगेड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि संभाजी महाराज पर एक हिंदी फिल्म बनाई गई है, लेकिन इस डांस सीक्वेंस के जरिए संभाजी महाराज का अपमान किया जा रहा है और इसे हटाया जाना चाहिए.

ट्रेलर में दिखा विक्की का दमदार अंदाज

ट्रेलर की शुरुआत से लेकर आखिर तक कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं. एक सीन में विक्की कौशल दुश्मन के सीने पर पैर रखकर कहते नजर आते हैं, "हम शोर नहीं मचाते, सीधे शिकार करते हैं." ट्रेलर में रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. उन्होंने फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म के ट्रेलर में विक्की, रश्मिका और अक्षय के अलावा आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

महान मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने पर बोले एक्टर

वहीं महान मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के  ऐतिहासिक किरदार के साथ अपने सफर पर चर्चा करते हुए विक्की कौशल ने कहा, "तैयारी के दौरान, बहुत सी चीज़ें हुईं और मैंने लक्ष्मण सर से कहा कि कहीं न कहीं कुछ सही हो रहा है. अब जब काम पूरा हो चुका है तो मुझे तैयारी के बारे में बात करने में शर्म आती है, लेकिन मेरे अंदर जो कुछ भी था, मैंने उसे इस फ़िल्म को दे दिया. मुझे यह जानकर संतुष्टि होती है कि मैंने इस फ़िल्म को जितना दिया है, उससे ज़्यादा किसी और फिल्म को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था."

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'छावा'

Chhaava Movie Trailer - Chhaava Trailer: दमदार कहानी-जोरदार परफॉरमेंस से  भरा 'छावा' का ट्रेलर, बनेगी विक्की कौशल की बेस्ट फिल्म? - chhaava trailer  released vicky kaushal rashmika ...

छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने

Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट

गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक

Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories