/mayapuri/media/media_files/Rs9M0FFgdq0n9YXU9v5v.png)
Vidya Balan
ताजा खबर: Do Aur Do Pyaar: एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'नियत' में नजर आई थीं. बेशक इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस बीच आज 17 जनवरी 2024 को उनकी नई फिल्म का ऐलान हो चुका हैं, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है.
'नियत' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी विद्या बालन
This season, let love surprise you, confuse you, consume you!💘 #DoAurDoPyaar releasing in cinemas on 29th March, 2024!@ApplauseSocial @EllipsisEntt @nairsameer @deepaksegal #ShirshaGuhaThakurta @tanuj_garg @atulkasbekar @swatiiyer @pratikg80 pic.twitter.com/5PW5F8PW3B
— vidya balan (@vidya_balan) January 17, 2024
आपको बता दें कि जुलाई 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'नियत' के बाद विद्या बालन अब नई फिल्म में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) में प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है, जो 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सेंथिल राममूर्ति और इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "इस सीजन में प्यार आपको हैरान कर देगा, भ्रमित कर देगा, खा जाएगा".
विद्या बालन ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी
वहीं एक दिन पहले विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'दो और दो मिलेंगे. प्रेम के रहस्य खुलेंगे. कल सुबह 11 बजे. इंतज़ार'. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.
विद्या बालन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या आखिरी बार राम कपूर के साथ फिल्म 'नियत' में नजर आई थीं. वहीं, प्रतीक को आखिरी बार वेब सीरीज स्कूप और एक गुजराती फिल्म 'वहलम जाओ ने' में देखा गया था. इसके अलावा उनके पास 'फुले', 'डेढ़ बीघा जमीन' और 'वो लड़की का है?' भी शामिल है.
Do Aur Do Pyaar | Vidya Balan |
Read More:
Munawar Faruqui ने गुस्से में खोया आपा, पकड़ा Vicky Jain का गला
Bigg Boss 17 में ईशा के साथ खुल्लम- खुल्ला रोमांस पर समर्थ का आया बयान
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती
पटकथा लेखक-गीतकार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं Javed Akhtar