दिग्गज मराठी एक्टर Vijay Kadam का 67 साल की उम्र में हुआ निधन

ताजा खबर: मराठी थिएटर पर राज करने वाले दिग्गज एक्टर विजय कदम का आज, 10 अगस्त को निधन हो गया. विजय कदम पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे.

New Update
Vijay Kadam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vijay Kadam Passes Away: 80 से 90 के दशक के बीच मराठी थिएटर पर राज करने वाले दिग्गज एक्टर विजय कदम का आज, 10 अगस्त को निधन हो गया. एक्टर ने 67 साल की उम्र में अंधेरी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा है. विजय कदम के पार्थिव शरीर का आज दोपहर ओशिवारा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कैंसर से जूझ रहे थे विजय कदम 

Vijay Kadam Veteran Marathi Actor Dies After Prolonged Fight With Cancer At  67 | Times Now

आपको बता दें विजय कदम पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने इस पर काबू भी पा लिया. लेकिन उन्हें दोबारा कैंसर हो गया. उन्हें अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन विजय कदम का आज तड़के दुखद निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से मराठी सिनेमा में शोक फैल गया है. कलाकार अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

जयवंत वाडकर ने की विजय कदम के निधन की पुष्टि 

Vijay Kadam Passed Away: मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का निधन,  फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर |

वहीं विजय कदम के निधन की पुष्टि उनके एक्टर दोस्त जयवंत वाडकर ने की. जयवंत वाडकर ने इस दुखद खबर को शेयर करते हुए बताया कि "विजय कदम कैंसर से बहादुरी से लड़ रहे थे. शुरुआत में वे ठीक हो गए, लेकिन बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई. करीब 25 दिन पहले उन्हें एसिडिटी का अटैक भी पड़ा. वे बेहद प्रतिभाशाली थे. मराठी सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों तक, उन्होंने अपने दशकों लंबे करियर में कई तरह के प्रोजेक्ट किए. उनके जैसा एक्टर फिर से मिलना असंभव है. उनके निधन से इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया है. वे मेरे परिवार की तरह हैं".

विजय कदम ने कई मराठी फिल्मों में किया काम

Vijay Kadam death: Veteran marathi actor Vijay Kadam dies at 67 after  battle with cancer

विजय कदम ने 'तुरतुर', 'विचा माजी पूरी करा' और 'पप्पा सांगा कुनाचे' जैसे नाटकों में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा अर्जित की. सीरियल आलिया में उनका निभाया किरदार खास चर्चा का विषय रहा था. उन्होंने दे दनादन, दे धड़क बेधड़क, इरसल कार्ति, तेरे मेरे सपने जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया. मराठी फिल्म हलाद रुस्ली कुंकु हसलाम में उनके द्वारा निभाया गया किरदार खास चर्चा का विषय बना.

Read More:

दिल्ली में Kusha Kapila के साथ हुई थी बदसलूकी, एक्ट्रेस का छलका दर्द

जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा को लेकर किया खुलासा,कहा-'शाहरुख के अलावा'

आमिर खान ने इस वजह से किया लापता लेडीज का समर्थन,कहा-'मेरे पास 15 साल'

Sanjay Dutt ने साउथ फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने पर दिया रिएक्शन

Latest Stories