ताजा खबर: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.वहीं अब एक्टर के अपकमिंग फिल्म का एलान हो चुका हैं जिसका नाम हैं ‘सेक्टर 36’. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ‘सेक्टर 36’किस दिन रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म‘सेक्टर 36’
आपको बता दें विक्रांत मैसी ने ‘सेक्टर 36’ का एलान करते हैं फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर शेयर किया हैं. वहीं एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए लिखा, "अस्पष्टीकृत गायबियां, एक घातक पीछा, और काला सच.अविश्वसनीय विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल इस खौफनाक क्राइम-थ्रिलर में अभिनय करते हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.सेक्टर 36 फिल्म 13 सितंबर को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर".यही नहीं विक्रांत मैसी के फैंस भी उनकी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि वाह, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि यह साल की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी।
विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगे दीपक डोबरियाल
वहीं इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ दीपक डोबरियाल नजर आएंगे. यह एक क्राइम थ्रिलर है जो जितना दिलचस्प है, उतना ही विचारोत्तेजक भी है.सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘सेक्टर 36’ एक स्थानीय झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के गायब होने की भयावह कहानी बताती है, जो एक समर्पित पुलिस अधिकारी को सच्चाई की निरंतर खोज में लगा देती है.यह फिल्म अपराध, सत्ता और सामाजिक असमानता के दलदल में गहराई से उतरती है, जिसमें मैसी और डोबरियाल ऐसी भूमिकाएं निभाते हैं जो उन्हें अज्ञात क्षेत्र में ले जाती हैं.फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की चालाक सीरियल किलर के साथ बुद्धि की तनावपूर्ण लड़ाई पर आधारित है, जो कई चौंकाने वाले खुलासों की सीरीज की ओर ले जाती है.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं निर्माता दिनेश विजान
निर्माता दिनेश विजान ने इस प्रोजेक्टके बारे में अपनी उत्सुकता शेयर करते हुए कहा, “‘सेक्टर 36’ जैसी कहानी के लिए नेटफ्लिक्स के साथ फिर से साझेदारी करना एक उल्लेखनीय यात्रा रही है.यह फिल्म एक गहन संवेदी अनुभव है, जिसे मानव स्वभाव की परतों- शिकारी और शिकार, शक्तिशाली और शक्तिहीन- को तलाशने के लिए तैयार किया गया है.विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने ऐसे प्रदर्शन किए हैं जो गहरे और विचलित करने वाले दोनों हैं, और हमें उनके काम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है”. वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया में ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने इस बात पर और अधिक उत्सुकता जताते हुए कहा, “सेक्टर 36 सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर से कहीं बढ़कर है. यह एक ऐसी कहानी है जो दिमाग में बस जाती है.आदित्य निंबालकर का निर्देशन में डेब्यू किसी शानदार फिल्म से कम नहीं है, मैसी और डोबरियाल के अभिनय ने फिल्म को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक गहराई में बांध दिया है जो दर्शकों को पसंद आएगी”. मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘सेक्टर 36’ निर्देशक आदित्य निंबालकर की पहली फिल्म है.