/mayapuri/media/media_files/hHOyYpbDUBePjGwoJQyc.jpg)
Yash
ताजा खबर: Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) काफी दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रामायाण को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुके हैं. इस बीच रामायण से जुड़ी लेटेस्ट खबरें सामने आ रही हैं कि यश ने फिल्म में रावण बनने से इंकार कर दिया है. ऐसे में चलिए जानते है इसके पीछे की वजह.
इस वजह से रावण नहीं बनेंगे यश
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/yash-ramayan-ranbir-kapoor-fees.jpg)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केजीएफ स्टार यश नितेश तिवारी की रामायण में रावण के किरदार से नहीं जुड़े हैं बल्कि वह इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. वहीं खबरें ये भी थी कि फिल्म में रावण के किरदार के लिए वह 80 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्टर सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म का हिस्सा होंगे. हालांकि, एक्टर और मेकर्स की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
मेकर्स ने सेट पर लगाई नो-फोन पॉलिसी
Arun Govil as Dasarath 😍
— Chota VED (@EyesThatSpeaks) April 4, 2024
Can't wait toooo seee shree Ram nowww pic.twitter.com/ZcQHS21qba
/mayapuri/media/post_attachments/6951d7d0c7df9d480ddb6dd60a7f2bec0153181d1bde2ef19ecd59c7d6318522.jpg)
दरअसल, हाल ही में रामायण के सेट से लारा दत्ता और अरुण गोविल की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें दोनों ही अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं. रामायण में लारा दत्ता कैकेयी के किरदार निभाने वाली है तो वहीं अरुण गोविल दशरथ की भूमिका की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यहीं नहीं फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों के बाद अब सेट पर नो-फोन पॉलिसी को लागू कर दिया हैं. निर्माता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि नितेश तिवारी राम के रूप में रणबीर कपूर के पहले लुक को सुरक्षित रखना चाहते हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह लीक न हो.
साल 2025 में रिलीज होगी रामायण?
/mayapuri/media/post_attachments/d1b1f42e40a76dd1b6bf8f1710f30d1f760a6b92538c4763f29858c9880dc18e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-5.07.15-PM.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3df391bc68b4948c19bb05aa7f9c0b3ceaf2ab3f34040ea8c572710c468fc4f.png)
/mayapuri/media/post_attachments/d953d9ac7de41b848c0f8399174be3a406908ced7f388daf5e6158dc5c6ae7c0.jpg)
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को चुना गया है, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका टीवी एक्टर रवि दुबे निभाते हुए नजर आएंगे जबकि सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखे जाएंगे. इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मेकर्स इस फिल्म को साल 2025 दिवाली में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.
Read More:
बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Garfield: वरुण शर्मा ने 'गारफील्ड' के हिंदी वर्जन में दी अपनी आवाज
महेश बाबू की गुंटूर करम को लेकर जगपति बाबू ने दिया चौंकाने वाला बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)