Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण में रावण नहीं बनेंगे यश, जानिए वजह!

ताजा खबर: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' काफी दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रामयाण को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच रामायण से जुड़ी लेटेस्ट खबरें सामने आ रही हैं कि यश ने फिल्म में रावण बनने से इंकार कर दिया है. ऐसे में चलिए जानते है इसके पीछे की वजह.

Yash

Yash

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) काफी दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रामायाण को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुके हैं. इस बीच रामायण से जुड़ी लेटेस्ट खबरें सामने आ रही हैं कि यश ने फिल्म में रावण बनने से इंकार कर दिया है. ऐसे में चलिए जानते है इसके पीछे की वजह.

इस वजह से रावण नहीं बनेंगे यश

रणबीर कपूर की 'रामायण' के लिए यश का मास्टर प्लान, नोट गिनने की मशीन मंगानी  पड़ेगी! | Yash will co-produce ranbir kapoor ramayan not charging a single  penny | TV9 Bharatvarsh

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केजीएफ स्टार यश नितेश तिवारी की रामायण में रावण के किरदार से नहीं जुड़े हैं बल्कि वह इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. वहीं खबरें ये भी थी कि फिल्म में रावण के किरदार के लिए वह 80 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्टर सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म का हिस्सा होंगे. हालांकि, एक्टर और मेकर्स की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

मेकर्स ने सेट पर लगाई नो-फोन पॉलिसी

दरअसल, हाल ही में रामायण के सेट से लारा दत्ता और अरुण गोविल की तस्वीरें  सामने आई थी जिसमें दोनों ही अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं. रामायण में  लारा दत्ता कैकेयी के किरदार निभाने वाली है तो वहीं अरुण गोविल दशरथ की भूमिका की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यहीं नहीं  फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों के बाद अब सेट पर नो-फोन पॉलिसी को लागू कर दिया हैं. निर्माता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि नितेश तिवारी राम के रूप में रणबीर कपूर के पहले लुक को सुरक्षित रखना चाहते हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह लीक न हो.

साल 2025 में रिलीज होगी रामायण?

Ramayan Latest Update: nitesh tiwari ramayan latest update shooting will be  postponed due to this reason | बॉलीवुड News, Times Now Navbharat

निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में हनुमान जी का किरदार निभाऐंगे  अभिनेता सनी देओल - Daily Aawaz

TV Actor Ravi Dubey To Play Lakshman In Nitesh Tiwari's Ramayana | Report

नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को चुना गया है, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका टीवी एक्टर रवि दुबे निभाते हुए नजर आएंगे जबकि सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखे जाएंगे. इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मेकर्स इस फिल्म को साल 2025 दिवाली में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.

Read More:

बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Garfield: वरुण शर्मा ने 'गारफील्ड' के हिंदी वर्जन में दी अपनी आवाज

महेश बाबू की गुंटूर करम को लेकर जगपति बाबू ने दिया चौंकाने वाला बयान

जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़िया संग अपने रिश्ते पर लगाई मोहर

 

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe