Advertisment

Zee Rishtey Awards 2024 Winners: किन TV सितारो ने जीती ट्रॉफी

ताजा खबर - Zee Rishtey Awards 2024: अवॉर्ड नाइट में स्टार्स ने अपने फैशन स्टेटमेंट और डांस से महफिल जमाई. सोशल मीडिया पर स्टार्स के लुक्स वायरल हो रहे हैं.

New Update
Zee Rishtey Awards 2024 Winners

ताजा खबर : टीवी के पॉपुलर अवॉर्ड नाइट्स में से एक जी रिश्ते अवॉर्ड 2024 की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई में इस इवेंट का आयोजन हुआ, इस अवार्ड में टीवी जगत के तमाम कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा. इस अवॉर्ड नाइट में कई टीवी हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर अपनी कातिल अदाएं दिखाईं.

सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं, लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कुछ विनर्स के नाम सामने आ गए हैं, जिसे जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आइए आपको जी रिश्ते अवॉर्ड जीतने वाले सेलेब्स के नाम बताते हैं, जिसमें टीवी की बेस्ट बेटी की ट्रॉफी जीतने वाली एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है.

यहां देखें विनर्स के नाम

जी रिश्ते अवॉर्ड 2024 में किस एक्टर को बेस्ट बेटे की ट्रॉफी मिली है, ये नाम भी सामने आ गया है. दावा है कि इस बार सीरियल भाग्य लक्ष्मी के एक्टर रोहित सुचांती को बेस्ट बेटे का अवॉर्ड मिला है. वह इस सीरियल में ऋषि का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ ये ट्रॉफी एक्टर अबरार काजी भी ये ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. वह कुमकुम भाग्य में दिख रहे हैं. बेस्ट मां की ट्रॉफी सीरियल कैसे मुझे तुम मिल गई में भवानी का रोल निभा रही हेमांगी कवी ने जाती है. 

Tags : Zee Rishtey Awards 2024 Winners

Tags : Netflix Read More:

SSR Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ  LOC रद्द की!

बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे-अब्दु रोज़िक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे! 

सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही TV एक्ट्रेस डॉली सोही अस्पताल में हुई भर्ती

प्लास्टिक बैग से पुरुषों की तुलना पर कंगना ने की ट्विंकल की आलोचना 

Advertisment
Latest Stories