/mayapuri/media/media_files/fl3ZuSGYTNIpvnJ8Ngmq.png)
Anjum Fakih
रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट भी सामने आ रहे हैं. इस बीच शो को लेकर लेटेस्ट खबर सामने आ रही है कि अंजुम फकीह कथित तौर पर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में भाग लेंगी. बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगी अंजुम फकीह?
/mayapuri/media/post_attachments/cafdaa12b9f190a40802f1957c174a8ff85eb71b5528f6776529c8890d23a8ca.webp)
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंजुम फकीह ने कथित तौर पर ने प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और शो शुरू होने पर वह घर में एंट्री करेंगी. हालांकि, न तो अंजुम और न ही बिग बॉस ओटीटी 3 की टीम ने इसकी पुष्टि की है.
शो की मेजबानी करने को लेकर एक्साइटेड हैं अनिल कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/f5e362ff74643b2b22838132f618d4885653b6945fde1242df9fb7975c2fe55c.webp)
वहीं बिग बॉस 3 शो को होस्ट करने को लेकर अनिल कपूर ने बात करते हुए कहा था, "बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं! हम दोनों दिल से जवान हैं. लोग अक्सर मजाक में कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं, लेकिन बिग बॉस गंभीरता से कालातीत है. यह स्कूल में वापस जाने, कुछ नया और रोमांचक करने की कोशिश करने जैसा लगता है. मैंने हमेशा अपने सभी प्रोजेक्ट्स को ईमानदारी और कड़ी मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता के साथ किया है और मैं उसी ऊर्जा (10 गुना!) को बिग बॉस में लाने जा रहा हूं! अनस्क्रिप्टेड रियलिटी में सभी के लिए कुछ न कुछ है - हंसी, ड्रामा और आश्चर्यजनक ट्विस्ट, और मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता".
साल 2021 में हुई थी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/3946e2c8408c64631d814b5f64c9037434542aa7a444502c76379734dbb68833.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/277875f2a9704bf666f7e92ef5ede0b569b51f7af56de2c7cb9d992e78c6aea0.jpg)
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को होस्ट करण जौहर ने किया था. इसके बाद दूसरे सीजन को होस्ट सलमान खान ने किया. पहले सीजन की विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बनीं, जबकि दूसरे सीजन में यूट्यूबर एल्विश यादव विजेता बने थे.
Bigg Boss OTT 3 Release Date
Read More:
विजय सेतुपति ने की शाहरुख खान की तारीफ, कहा- 'मैं उनकी आवाज सुनकर...'
जीवन के कठिन समय को याद कर इमोशनल हुए विजय सेतुपति,कहा-'बस गरीबी से..'
Pashmina Roshan हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, एक्ट्रेस ने बताई वजह!
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)