Advertisment

Bigg Boss 19 Malti Chahar: प्रणित मोरे ने मालती चाहर को मारी लात, घर में मचा बवाल

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Malti Chahar: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में प्रणित मोरे ने मालती चाहर को लात मार दी जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस और झगड़ा शुरू हो गया.

New Update
Malti Chahar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Malti chahar: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) में अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम तय हो चुके हैं और फिलहाल फिनाले वीक चल रहा है. इसी बीच घर में एक बार फिर जोरदार हंगामा देखने को मिला. दरअसल, मेकर्स ने शो का प्रोमो (bigg boss 19 Promo) शेयर किया प्रोमो में  प्रणित मोरे  (Pranit More) ने मालती चाहर (Malti Chahar) को लात मार दी (bigg boss 19 malti chahar) जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस और झगड़ा शुरू हो गया. इस घटना ने पूरे घर का माहौल तनावपूर्ण कर दिया है और दर्शकों के बीच भी इसे लेकर भारी चर्चा हो रही है.

Advertisment

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Gaurav Khanna के सपोर्ट ना करने पर जताई नाराजगी

किचन में रोटी बनाते दिखे प्रणित मौरे और मालती चाहर 

Malti Chahar

आपको बता दें कि मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में प्रणित मौरे और मालती चाहर किचन में पराठे बनाते हुए देखे जा सकते हैं, तभी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) प्रणित से मज़ाक में कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई पेंटिंग बना रहे हैं. परेशान होकर मालती प्रणित से कहती है, "मैं होती तो अभी तक बोलती आके खुद कर लो."

प्रणित मौरे ने मालती चाहर को मारी लात ( Pranit More kicked Malti Chahar)

वहींं मामला तब बिगड़ने लगता है जब मालती अचानक कहती है, "गौरव खन्ना स्ट्रेटेजी कर रहा है तेरी (प्रणित) वजह से. गौरव खन्ना यहां पे आके ही समझ गया था इन लोगों के पास दिमाग नहीं है, ये उसे हो सकते हैं." इसके बाद प्रणीत मालती को धक्का देते हुए कहते है, "इसे घर भेज दो". फिर मालती ने उसे वापस मारा और पूछा कि वह उसे कैसे छू सकता है. इसके बाद प्रणीत ने मज़ाक में मालती को लात मारी, जिससे वह गुस्सा हो गई.

Shehbaz Badesha ने ‘शहनाज की कमाई पर पलने’ वाले टैग पर तोड़ी चुप्पी

मालती चाहर हुई प्रणीत से हुई गुस्सा (Malti Chahar got angry with  Pranit More)

Malti Chahar Pranit Moreइसके बाद प्रणित मोरे ने कहा कि मैंने मालती को मारा नहीं, उसने बस नाटक किया. मालती ने प्रणीत को बेवकूफ कहा और कहा कि उसमें कोई तमीज़ नहीं है. उसने पूछा कि वह लड़की वाला एंगल क्यों ला रही है. फिर उसने प्रणीत को चुप रहने के लिए कहा. हालांकि वीडियो में असल में क्या हुआ यह साफ़ नहीं हुआ है.

Amaal Mallik: भावुक शहबाज़ ने कहा—अमाल के जरिए मेरे सपने पूरे होंगे, उसे जिताओ

कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले? (When will the grand finale of Bigg Boss 19 take place?)

Bigg Boss 19

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कम वोटों के कारण मालती शो से बाहर हो जाएंगी. इस प्रकार, बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट तान्या, फरहाना, गौरव, अमल और प्रणीत हैं. बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे स्ट्रीम होगा. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. बिग बॉस 19 में क्या हुआ? (What exactly happened in Bigg Boss 19?)

फिनाले वीक के दौरान प्रणित मोरे ने गलती से/झगड़े में मालती चाहर को लात मार दी, जिसके बाद घर में जोरदार हंगामा मच गया.

2. क्या यह घटना टास्क के दौरान हुई थी? (Did the incident occur during a task?)

हाँ, झगड़ा एक टास्क के बीच बढ़ा और तभी यह घटना हुई.

3. मालती चाहर ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी? (How did Malti Chahar react?)

लात लगने के बाद मालती भड़क गईं और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

4. क्या बिग बॉस ने इस हिंसक व्यवहार पर कोई कार्रवाई की? (Has Bigg Boss taken any action?)

शो के नियमों के अनुसार कार्रवाई की उम्मीद है, लेकिन आधिकारिक निर्णय अभी सामने नहीं आया है.

5. क्या इस घटना का फिनाले के रिजल्ट पर असर पड़ेगा? (Can this incident affect the finale results?)

यह संभव है कि शो की अनुशासनात्मक कार्रवाई फिनाले तक परिणाम पर असर डाल सकती है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है.

Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg Boss 19 fights | malti chahar | Comedian Pranit More | Standup Comedian Pranit More 

Advertisment
Latest Stories