/mayapuri/media/media_files/NVBqxkTVxw9wVriRLiqX.png)
रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. वहीं पिछले हफ्ते शो से ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर हो चुकी हैं. चंद्रिका दीक्षित के शो से जाने के बाद अब बिग बॉस के घर में एक बार फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया का ऐलान हो चुका हैं. इस प्रक्रिया में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो चुके हैं.
बिग बॉस के घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क
Promo #BiggBossOTT3 Nomination task
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 15, 2024
NOMINATED contestants this week#LuvKataria #KritikaMalik #SanaSultan #ArmaanMalik #Naezy #SaiKetanRao #SanaMakbul
pic.twitter.com/JEngc5WYA9
दरअसल, इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को उस कंटेस्टेंट के चेहरे पर फोम केक लगाना था, जिसे वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. लव कटारिया ने सना सुल्तान और रणवीर शौरी के चेहरे पर फोम केक लगाया सना मकबूल ने साईं केतन राव और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया, जबकि साईं केतन राव, सना सुल्तान, रणवीर शौरी और दीपक चौरसिया ने लवकेश कटारिया और सना मकबूल को नॉमिनेट किया. विशाल ने कृतिका-साईं केतन राव को, अरमान ने नेजी-सना मकबूल को, शिवानी ने नेजी-साईं केतन राव को, नेजी ने कृतिका-शिवानी को और कृतिका ने सना मकबूल-विशाल को नॉमिनेट किया.
ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
Breaking NOMINATED contestants this week#LuvKataria #KritikaMalik #SanaSultan#ArmaanMalik#Naezy #SaiKetanRao#SanaMakbul
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 14, 2024
नॉमिनेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, सना मकबूल, अरमान मलिक, नेजी, लव कटारिया, सना सुल्तान और साई केतन राव घर से बेदखल होने के लिए नॉमिनेट हैं.
Read More:
अंधभक्ति की आंखें खोलती ये फिल्में
Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित
कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात
'जिंदगी गुलजार है' के सीक्वल को लेकर सनम सईद ने शेयर की अपडेट