Advertisment

Bigg Boss OTT 3 में इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में एक बार फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया का ऐलान हो चुका हैं. इस प्रक्रिया में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो चुके हैं.

New Update
Bigg Boss OTT 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. वहीं पिछले हफ्ते शो से ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर हो चुकी हैं. चंद्रिका दीक्षित के शो से जाने के बाद अब बिग बॉस के घर में एक बार फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया का ऐलान हो चुका हैं. इस प्रक्रिया में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो चुके हैं.

बिग बॉस के घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क

दरअसल, इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को उस कंटेस्टेंट के चेहरे पर फोम केक लगाना था, जिसे वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. लव कटारिया ने सना सुल्तान और रणवीर शौरी के चेहरे पर फोम केक लगाया सना मकबूल ने साईं केतन राव और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया, जबकि साईं केतन राव, सना सुल्तान, रणवीर शौरी और दीपक चौरसिया ने लवकेश कटारिया और सना मकबूल को नॉमिनेट किया. विशाल ने कृतिका-साईं केतन राव को, अरमान ने नेजी-सना मकबूल को, शिवानी ने नेजी-साईं केतन राव को, नेजी ने कृतिका-शिवानी को और कृतिका ने सना मकबूल-विशाल को नॉमिनेट किया.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

नॉमिनेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, सना मकबूल, अरमान मलिक, नेजी, लव कटारिया, सना सुल्तान और साई केतन राव घर से बेदखल होने के लिए नॉमिनेट हैं.

ReadMore:

अंधभक्ति की आंखें खोलती ये फिल्में

Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात

'जिंदगी गुलजार है' के सीक्वल को लेकर सनम सईद ने शेयर की अपडेट

Advertisment
Latest Stories