अपनी इन फिल्मों को ‘फिक्स’ करना चाहते हैं आमिर खान!
‘कॉफ़ी विद करण’ सीजन 7 के पांचवें एपिसोड के रैपिड फायर राउंड में करण ने आमिर और करीना से सवाल पूछे. उनमें से एक सवाल आमिर खान से ये था कि अपनी कौन-सी फिल्मों को वो दुबारा बनाना या सुधारना चाहेंगे. लिस्ट में नाम था ‘मंगल पांडे’, ‘मेला’, और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्