/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/5jENCs1YR9cgc4vrXOSR.jpg)
फिल्म रिव्यू: रेड 2
कलाकार: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर, अमित सियाल, यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव
निदेशक: राज कुमार गुप्ता
रेटिंग: 4 स्टार
Raid 2 movie review: अजय देवगन 'रेड 2' में आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रूप में पूरी तरह से वापस आ गए हैं, क्योंकि वह भ्रष्टाचार और पैसे के भूखे राजनेताओं से लड़ते हैं. रेड 2 में अजय देवगन के अधिकारी को भ्रष्ट और सत्ता के भूखे राजनेता दादाभाई उर्फ रितेश देशमुख के खिलाफ एक रोमांचक बिल्ली-और-चूहे का पीछा करते हुए दिखाया गया है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है तो एक बार रेड 2 का रिव्यू जरुर पढ़ ले ताकि फिल्म देखते समय आप भटक न जाएं.
कहानी
फिल्म रेड 2 की कहानी सन् 1989 में राजस्थान से शुरू होती है, जहां अमय पटनायक (अजय देवगन) अपनी 75वीं रेड के लिए तैयार है. वह पहले ही 4200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का काला धन जब्त कर चुका है और अब भी अपनी हरकतों को कम नहीं करना चाहता. अमय अपनी 75वीं रेड कुंवर कुलदीप उर्फ राजा साहब (गोविंद नामदेव) के महल पर मारने जाता है. लेकिन राजा साहब का नौकर उसे चुपके से रेड के बारे में सूचित कर देता हैं. वह इनकम टैक्स अधिकारियों को डराने के लिए अपने आदमियों से हवा में गोलियां चलवाता है ताकि वह सभी संपत्ति और काला धन ट्रकों से पिछले गेट से चुपके से ले जा सके. इसके बाद रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद अमय पटनायक (अजय देवगन) को भोज में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जहां लोग केंद्रीय मंत्री दादा मनोहर भाई ((रितेश देशमुख) जिसे भोज नामक काल्पनिक राज्य में लोगों का मसीहा माना जाता है. भोज में दादा मनोहर भाई के उदार स्वभाव और शहर के विकास के लिए उनके द्वारा की गई कठिनाइयों के लिए पूजा करते हैं. वह अपनी मां सुषमा (सुप्रिया पाठक) के नाम पर एक फाउंडेशन चलाता है, जो बहुत बड़ा और भव्य है. वहीं अपनी पत्नी मालिनी (वाणी कपूर) और बेटी मिनी (प्रतीक्षा श्रीवास्तव ) के साथ फाउंडेशन में घूमते हुए अमय की मुलाकात दादाभाई से होती है, जो उनकी ईमानदारी की तारीफ करते हैं लेकिन अमय को दादा भाई की अचानक बढ़ती संपत्ति पर संदेह पैदा होता है. जैसे-जैसे वह दादाभाई के खिलाफ सबूत खोजने की रणनीति बनाता है, दादाभाई भी होशियार होते चले जाते हैं और अमय से एक कदम आगे बढ़ाकर चलते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या अमय दादा मनोहर भाई के खिलाफ अपनी 75वीं रेड सफलतापूर्वक कर पाएगा. या फिर ये चूहे बिल्ली का खेल चलता रहेगा. इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर एक बार फिल्म को देखना पड़ेगा.
एक्टिंग
अभिनय की बात करें तो अजय देवगन ने एक बार फिर अपने बेमिसाल स्वैग के साथ अमय पटनायक के किरदार को बखूबी निभाया है. एक ईमानदार आयकर अधिकारी की भूमिका में उनका अभिनय बेहतरीन है. रितेश देशमुख दादाभाई के किरदार में बेहतरीन हैं और उन्होंने इस जटिल किरदार को सहजता और कुशलता से निभाया है. वाणी कपूर मालिनी के किरदार में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. हालांकि वह पारंपरिक “बैकग्राउंड में पत्नी” की भूमिका में आती हैं, लेकिन वह स्क्रीन पर एक निश्चित शांति और गर्मजोशी लाती हैं.फिल्म में सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर, अमित सियाल, यशपाल शर्मा और गोविंद नामदेव ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.
डायरेक्शन
निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने थ्रिलर को स्मार्ट ट्विस्ट और टर्न के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया है जोकि आपको अपनी सीटों पर बैठाकर रखता हैं. एक तेज-तर्रार मामला होने के बावजूद रेड 2 की कहानी में ठहराव है जो इसे और भी बेहतर बना रहा हैं. फिल्म में डायरेक्टर ने कई पलों के हाइलाइट्स दिए हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. फिल्म का फोकस राजनीति, सार्वजनिक छवि और सत्ता के गंदे खेल की ओर ज्यादा है.
Tags : raid 2 review | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Raid 2 Public Review | Raid 2 Press Conference | Raid 2 Public Reaction | Ajay Devgn | ritesh deshmukh | Actress Vaani Kapoor | Supriya Pathak | Supriya Pathak interview
Read More:
Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म