Advertisment

Sarfira Review: क्या आम आदमी के सपनों की उड़ान भर पाएंगे अक्षय कुमार!

रिव्यूज: Sarfira Review: फिल्म सरफिरा की कहानी की बात करें तो यह एक दलित परिवार की कहानी है जिसे अपने सपने को पूरा करने के लिए भ्रष्ट सरकारी सिस्टम से लड़ाई लड़नी पड़ी.

New Update
Sarfira Review
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sarfira Review: फिल्म- सरफिरा 
रिलीज- 12 जुलाई 2024
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल
डायरेक्टर- सुधा कोंगारा
रेटिंग- 3 स्टार

कहानी

Sarfira Review: The Story Of Sarfira, Who Made Air Travel To The Common Man  For One Rupee, Definitely Watch This Film By Akshay Kumar. - Gondwana  University

रिव्यूज: फिल्म सरफिरा की कहानी की बात करें तो यह एक दलित परिवार की कहानी है जिसे अपने सपने को पूरा करने के लिए भ्रष्ट सरकारी सिस्टम से लड़ाई लड़नी पड़ी. फिल्म की शुरुआत होती है वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) और उसके दो साथियों द्वारा एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर हादसा टालने से होती हैं. इसके बाद पूरी कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है. जहां महाराष्ट्र के एक गांव में स्कूल टीचर के बेटे वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की बात होती है, जिसे देखने रानी (राधिका) और उसका परिवार शादी के लिए उसके गांव जा रहा है. इसके बाद उनका सामना एयरलाइन इंडस्ट्री के सबसे बड़े बिजनेसमैन परेश गोस्वामी (परेश रावल) से होता है. जिसके हाथ में पूरी सरकारी मशीनरी है और परेश गोस्वामी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर वीर का सपना पूरा न हो. अब देखना यह है कि क्या अक्षय कुमार आम आदमी के सपने को पूरा कर पाते है या नहीं इसके लिए आप सबको सिनेमाघरों री ओर रुख करना पड़ेगा. 

एक्टिंग

Sarfira trailer: थ्रिलिंग है सपना पूरा करने के स्ट्रगल की ये कहानी, अक्षय  कुमार करेंगे इम्प्रेस - sarfira trailer akshay kumar impresses in soorarai  pottru remake story promises solid ...

अक्षय इस फिल्म में आपको इमोशनल कर देंगे. उनके एक्सप्रेशन हर जगह कमाल के हैं. राधिका मदान की एक्टिंग एकदम शानदार है जो आपको हैरान कर देती है. परेश रावल की एक्टिंग भी बेहद शानदार है. फिल्म में अक्षय कुमार की मां के रोल में सीमा बिस्वास ने जान डाल दी है. साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने फिल्म में कैमियो किया है.

Sarfira Review: कहानी एक 'सरफिरे' की, जिसने आम आदमी को भी हवाई जहाज में  बिठा दिया, अक्षय कुमार की जोरदार वापसी - Sarfira Review Akshay Kumar Shines  in GR Gopinath Biopic Directed

फिल्म का शानदार संगीत और निर्देशन

Amid Rave Reviews, Akshay Kumar Declares Sarfira His 'Best Film'; 'This Is  My 150th Film And...' - Entertainment

सुधा कोंगरा फिल्म की निर्देशक हैं. सुधा ने ओरिजिनल साउथ फिल्म भी बनाई थी. फिल्म पर उनकी पकड़ कमाल की है और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से बनाया है. जीवी प्रकाश कुमार, तनिष्क बागची और सुहित अभ्यंकर का संगीत आपके दिल को छू जाएगा. फिल्म के गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है.

खूबियां

Sarfira' trailer: Akshay Kumar bats for affordable flying in 'Soorarai  Pottru' remake - The Hindu

सरफिरा आपको इमोशनल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फिल्म की कहानी ब्लिकुल वास्तविक है. फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के योगदान को दिखाया गया है और रतन टाटा का नाम फिल्म में दो से तीन बार लिया गया है और उस समय सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की मजबूत व्यवस्था के बारे में भी बताया गया है.

खामियां

Sarfira: Akshay Kumar Is Every Bit As Effective As Suriya In The Original |  Times Now

फिल्म की खामियों की बात करें तो फिल्म सरफिरा की कहानी काफी हद तक साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरु से काफी मेल खाता है. फिल्म के कई अहम सीन हूबहू ओरिजिनल फिल्म की कॉपी हैं. शुरुआत में अक्षय कुमार को अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में नाचते हुए दिखाना थोड़ा अजीब लगता है. मराठी भाषा की समस्या भी फिल्म की खामियों में से एक है. गैर मराठी किरदार बहुत ही कैरिकेचर तरीके से मराठी बोलते नजर आते हैं. फिल्म के गाने और संगीत कहानी के मुताबिक हैं, लेकिन कोई भी गाना यादगार नहीं बन पाया है.

Read More:

Akshay Kumar ने इस वजह से गरम मसाला को कहा करियर की सबसे कठिन फिल्म

अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे संजय दत्त

राधिका मर्चेंट के विदाई आउटफिट ने गुजराती परंपरा ने लगा दिए चार चांद

बॉक्स ऑफिस पर पठान को मात देने वाली Kalki 2898 AD को लेकर बोले बिग बी

 

Advertisment
Latest Stories