/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/zjksPbla8JVNB7qxonlT.jpg)
फिल्म रिव्यू: द भूतनी
निर्देशक: सिद्धांत सचदेव
कलाकार: संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान, निकुंज शर्मा
रन-टाइम: 130 मिनट
रेटिंग: 1.5 स्टार
The Bhootnii Review: दुनियाभर में हॉरर कॉमेडी फिल्मों को पसंद करने वाले तमाम फैंस हैं. वहीं आजकल तो हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड भी काफी चल रहा हैं जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता हैं. इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए संजय दत्त लेकर आए हैं अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii). फिल्म में संजय दत्त के साथ- मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं.संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' आज, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (The Bhootnii Release) हो गई है. अगर आप इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू (The Bhootnii Review) पढ़ लें.
कहानी
कहानी वर्जिन ट्री से शुरू होती है. सेंट विंसेंट कॉलेज में स्थित इस पेड़ को कुछ लोग शापित मानते हैं. ऐसा माना जाता हैं कि इस पेड़ पर रहने वाला भूत हर साल वैलेंटाइन डे के दिन पर ही जागता है. वहीं ये भूत हर साल सच्चे प्यार की तलाश में किसी न किसी को अपना निशाना बनाता है और वैलेंटाइन डे पर भूत जिस लड़के को अपना निशाना बनाता है, उसकी होली के दिन मौत हो जाती है. इस साल शांतनु (सनी सिंह) भूत का निशाना बन गया है. वहीं शांतनु की अनन्या (पलक तिवारी) सबसे अच्छी दोस्त है, लेकिन वह इस बात से अनजान है कि वह उससे प्यार करती है. शांतनु के दोस्त आसिफ खान और निकुंज शर्मा उसका हर मोड़ पर साथ देते हैं. वहीं मोहब्बत (मौनी रॉय) का आगमन होता है, जो इस समय की भूतनी है, जो हर वैलेंटाइन डे पर प्यार की तलाश में जागती है और अपने पीछे मतिभ्रम और मौत का एक निशान छोड़ जाती है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन इस भूत से छुटकारा पाने के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट 'घोस्टबस्टर' कृष्णा त्रिपाठी (संजय दत्त) को बुलाता है. जिसके सभी की लाइफ उधल- पुथल हो जाती हैं. क्या ये घोस्टबस्टर भूत को मार पाएगा, या फिर इस कहानी में कोई नया मोड़ आएगा? ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर 'द भूतना' देखनी होगी.
एक्टिंग
फिल्म में संजय दत्त 'बाबा' के रूप में स्क्रीन पर छाए रहते हैं. बाबा के रूप में संजय दत्त ने अन्यथा नीरस स्क्रिप्ट में कुछ स्वैग जोड़ा है. फिल्म में उनका स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी सभी मजेदार और दमदार हैं. सनी सिंह ने शांतनु के किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है. उनकी मासूमियत और जुनून दोनों ही स्क्रीन पर बखूबी उभर कर सामने आते हैं. पलक तिवारी ने अनन्या के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है जो दर्शकों को सीट पर बैठाकर रखती हैं. मौनी रॉय ने 'मोहब्बत' के किरदार में सबसे रहस्यमयी और प्रभावी नजर आती हैं. मौनी ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रहता है. वहीं निकुंज शर्मा और आसिफ खान की जोड़ी हंसी का फुल डोज है. उनकी ट्यूनिंग और पंचलाइन डिलीवरी दर्शकों को कई बार जोर से हंसने पर मजबूर कर देती है.
डायरेक्शन और राइटिंग
फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. सिद्धांत सचदेव ने वंकुश अरोड़ा के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है. 'कॉमेडी सर्कस' के लिए लिखने वाले वंकुश ने इस फिल्म के लिए कॉमेडी डायलॉग लिखे हैं. लेकिन फिल्म का फर्स्ट पार्ट इतना बोरिंग हैं जिसके बाद इसके कॉमेडी डायलॉग भी बेअसर लगने लगते हैं. फिल्म में संजय दत्त की एंट्री काफी देरी से होती हैं. उनकी एंट्री के बाद फिल्म थोड़ी दिलचस्प हो जाती है. यह काफी दिलचस्प है कि फिल्म में बाबा को कैसे पेश किया गया है. वह एक हरे रंग की स्क्रीन के सामने शूट की गई घटिया VFX-भारी फिल्म की तरह दिखने वाली फिल्म में पिशाच जैसे जीवों से लड़ते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि सेकेंड हाफ काफी खिंचा हुआ है. कुल मिलाकर निर्देशक को फिल्म की स्क्रिप्ट पर अच्छे से काम चाहिए था.
कैसा है म्यूजिक
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो संतोष नारायण फिल्म में अपनी आवाज से दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. 'आया रे बाबा', 'तारारा', 'रंग लगा' और 'महाकाल' जैसे गाने फिल्म को एक मजबूत एनर्जी देते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक हर सीन के साथ बिल्कुल फिट बैठता है, जो कभी डराता है, कभी रोमांच बढ़ाता है तो कभी कहानी को विराम देता है.
कैसी है फिल्म
'द भूतनी' एक ऐसी फिल्म है जिससे आप डरेंगे तो बिल्कुल भी नहीं. इस बात में कोई शक नहीं है फिल्म कॉमेडी से भरपूर हैं लेकिन आपको थोड़े- थोड़े समय पर बोरिंग सा महसूस होगा. ऐसे में अगर आप हॉरर और कॉमेडी दोनों के शौकिन हैं तो यह फिल्म आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं. अगर आप इस वीकेंड अपने दोस्तों या परिवार के साथ कुछ मजेदार और थोड़ा अलग देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Tags : PUBLIC REIVIEW FOR FILM THE BHOOTNII | The Bhootnii official trailer | The Bhootnii Trailer | The Bhootnii Trailer Release | sanjay dutt | Sanjay Dutt film | Sanjay Dutt film the virgin tree | Sanjay Dutt films | Mouni Roy | Palak Tiwari | Sunny Singh
Read More:
Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म