Maidaan के बाद Palwankar Baloo की बायोपिक में दिखेंगे Ajay Devgn?
ताजा खबर : साल 2024 अजय देवगन के लिए शानदार रहने वाला है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें से एक है मैदान, जो सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.