'Filhaal 2 Mohabbat' का टीजर आउट, म्यूजिक वीडियो के रिलीज़ डेट भी आई सामने
अक्षय कुमार और नूपुर सेनन मचअवेटेड म्यूजिक वीडिया “Filhaal 2 Mohabbat” का टीजर रिलीज़ हो चुका है। इस टीज़र में दोनों के फ्लेसबैक स्टोरी की थोड़ी झलक दिखाई गई। साथ ही नूपुर की शादी में अक्षय को नाचते देखाया गाया। वहीं एमी विर्क भी टीज़र में नजर आ रहे हैं।