Kajol and Twinkle Khanna Show

ताजा खबर: 22 जुलाई को प्राइम वीडियो ने अपने नए ओरिजिनल टॉक शो 'Two Much with Kajol and Twinkle' के प्रोडक्शन की आधिकारिक घोषणा की. इस शो को होस्ट करेंगी दो बेहद चर्चित और दमदार हस्तियां—फिल्मों की बिंदास अभिनेत्री काजोल और मशहूर लेखिका व कॉलमनिस्ट ट्विंकल खन्ना, जिन्हें उनके फैन्स प्यार से "Mrs. Funnybones" भी कहते हैं. इस शो का निर्माण Banijay Asia द्वारा किया जा रहा है.

क्या है खास इस शो में?

Kajol and Twinkle Khanna

'Two Much with Kajol and Twinkle' एक ऐसा टॉक शो है जो पारंपरिक बातचीत की सीमाओं से परे जाकर खुले, बेबाक और बिंदास अंदाज़ में मनोरंजन पेश करेगा. शो में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे और इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे मेहमान बनकर आएंगे, और वो बातें होंगी जो आमतौर पर पर्दे के पीछे रह जाती हैं.काजोल और ट्विंकल दोनों ही अपने तेज़ और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ जहां काजोल का स्वाभाविक सेंस ऑफ ह्यूमर और दमदार प्रेज़ेंस है, वहीं ट्विंकल की बुद्धिमत्ता और हास्य क्षमता शो को एक अलग ही रंग देगी. दोनों की केमिस्ट्री, बातचीत का अंदाज़ और जिंदगी के अनुभव इस शो को बेहद खास और प्रभावशाली बनाएंगे.

प्राइम वीडियो का नया कदम

Kajol and Twinkle Khanna

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा,“हम 'Two Much with Kajol and Twinkle' की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं. यह टॉक शो अपनी तरह का पहला है, जिसमें भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो सबसे धारदार आवाज़ें होस्ट के रूप में नज़र आएंगी. इनका अंदाज़ न सिर्फ मज़ेदार बल्कि काफी अनफिल्टर्ड और सच्चा होगा. इस शो के जरिए हम टॉक शो जॉनर को एक नया रूप देने जा रहे हैं.”

Banijay Asia की ओर से प्रतिक्रिया

Kajol-Twinkle Khanna

मृणालिनी जैन, ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर – Banijay Asia और Endemol Shine India ने बताया,“‘Two Much with Kajol and Twinkle’ बेबाक बातचीत, मजबूत विचारों और बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों के साथ अनफिल्टर्ड इंटरव्यू का बेहतरीन मिश्रण है. इस शो की आत्मा हैं काजोल और ट्विंकल—दो अलग लेकिन समान रूप से निडर और सच्ची शख्सियतें. शो में मज़ेदार किस्सों के साथ-साथ ज़िंदगी की सच्चाइयों और आज के सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बात की जाएगी.”

ऑडियंस को क्या मिलेगा?

Kajol And Twinkle Khanna

इस शो में ऑडियंस को मिलेगा:

  • बॉलीवुड सितारों से अनदेखी और अनसुनी बातचीत

  • मज़ेदार, तेज़ और तंजभरे सवाल

  • महिलाओं की दृष्टि से सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा

  • दो मज़बूत महिलाओं की दोस्ती और उनका कमाल का तालमेल

कब और कहां?

'Two Much with Kajol and Twinkle' जल्द ही प्राईम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. शो की रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और यह शो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा.

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update :तुलसी और मिहिर की कहानी में नया मोड़, इन 3 नए चेहरों के साथ शुरू होगा शो

Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: रणबीर और आलिया की लंदन वेकेशन की झलक ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ 'ट्विर्ल गर्ल' वीडियो

Drishyam 3 Update :‘दृश्यम 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने Ajay Devgn की टीम को दी कानूनी चेतावनी

 

Advertisment