Punjab State Women Commission
ताजा खबर: भारत के दो मशहूर और करोड़पति सिंगर्स यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और करण औजला (Karan Aujla) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला उनके दो गानों में महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा है, जिसने पंजाब राज्य महिला आयोग को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों गायकों को समन भेजा है और 11 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला?
करण औजला के हाल ही में रिलीज़ हुए गाने “MF Gabru” को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस गाने में कथित तौर पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है. गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और मात्र 6 दिनों में इसे 34 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हालांकि, इस व्यूवर्स की संख्या के पीछे छिपे विवाद को लेकर अब कानूनी जांच की मांग उठ रही है.
वहीं दूसरी ओर, यो यो हनी सिंह का गाना “Millonaire”, जो 11 महीने पहले रिलीज़ हुआ था, भी अब विवादों में घिर गया है. इस गाने को यूट्यूब पर 396 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता के साथ-साथ इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है, खासकर महिला विरोधी शब्दों के इस्तेमाल को लेकर.
महिला आयोग ने क्या कदम उठाए?
पंजाब राज्य महिला आयोग ने इन दोनों गानों में महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. आयोग की अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस मामले की सीनियर अधिकारी से जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोनों सिंगर्स को 11 अगस्त की सुबह 11:30 बजे आयोग के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस जारी किया गया है.
संस्कृति और समाज पर पड़ रहा असर
महिला आयोग का मानना है कि इन गानों में इस्तेमाल की गई भाषा न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को भी गलत दिशा में प्रभावित करती है. आज के समय में जब सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर गानों की पहुंच लाखों-करोड़ों लोगों तक होती है, ऐसे में इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ माना जा रहा है.करण औजला के गाने MF Gabru को लेकर पहले ही कई संगठनों ने विरोध जताया है और इसे संस्कृति विरोधी करार दिया है. हनी सिंह पर भी यह पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी उनके कई गानों पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बोल होने के कारण आलोचना हो चुकी है.
आगे क्या होगा?
अब सबकी निगाहें 11 अगस्त पर टिकी हैं, जब दोनों सिंगर्स को महिला आयोग के समक्ष पेश होना है. यदि आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता, तो यह मामला पुलिस कार्रवाई और कोर्ट तक भी जा सकता है. इस केस ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मनोरंजन की आड़ में कलाकारों को किसी भी सीमा तक जाने की छूट दी जा सकती है?
karan aujla, MF gabru, karan aujla new song, Punjab State Women Commission, honey singh Millionaire, honey singh Millionaire song