9 घंटे भूखे रहकर दारा सिंह ने Ramayan में निभाया था हनुमान का किरदार
रामानंद सागर का आइकॉनिक शो रामायण आज भी लोगों के बीच मशहूर है. इस बीच अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने बताया कि शो में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले दारा सिंह शूटिंग के दौरान दारा सिंह 9 घंटे तक कुछ नहीं खाते थे.