trollers on devoleena son
ताजा खबर: टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे जॉय के सात महीने पूरे होने की खुशी में कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. लेकिन इन तस्वीरों के बाद देवोलीना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसका उन्होंने बेहद साहसिक और करारा जवाब दिया.
बेटे के रंग पर आपत्तिजनक टिप्पणियां
तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने देवोलीना के बेटे के रंग को लेकर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट्स किए. कुछ ट्रोल्स ने तो यहां तक कह डाला कि बच्चे का रंग उसके पिता से आया है. यही नहीं, एक ट्रोल ने यहां तक कह दिया, “बाप पर गया है बेटा…”. इन टिप्पणियों से आहत होकर देवोलीना ने ना सिर्फ ट्रोल्स को जवाब दिया, बल्कि उनकी प्रोफाइल्स भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दीं.
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/29072025/devo(5)-889553.jpg)
देवोलीना ने एक ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, “क्यों? तुम पड़ोसी पर गए हो क्या?” साथ ही उन्होंने उस ट्रोलर की प्रोफाइल शेयर करते हुए लिखा कि ये व्यक्ति खुद को इंजीनियर बताता है, लेकिन उसकी सोच देख कर लगता नहीं कि उसने कभी शिक्षा ली भी है.एक और महिला ट्रोल की आलोचना करते हुए देवोलीना ने लिखा, “ये खुद एक मां हैं. भगवान करें इनका बच्चा इनकी इस घटिया सोच का शिकार न बने.”जब एक यूज़र ने उनके बेटे को “छोटा आतंकवादी” कहा, तो देवोलीना ने जवाब में लिखा, “ये म्यूजिशियन है. भगवान इनके जैसे लोगों से म्यूजिक इंडस्ट्री को बचाए. इनका व्यवहार उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/29072025/devo2-977514.jpg)
रंगभेद पर देवोलीना की दो टूक
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/29072025/29_07_2025-devoleena_23997571-463452.webp)
देवोलीना ने यह भी कहा कि भारत में आज भी गोरे रंग को लेकर एक अनहेल्दी मानसिकता बनी हुई है. उन्होंने कहा, “सभी लोग ऐसे नहीं होते, लेकिन कुछ अशिक्षित लोग रंग को लेकर पागलपन दिखाते हैं. ये लोग खुद अपनी ज़िंदगी में दुखी होते हैं, और दूसरों के लिए नफरत और नेगेटिविटी फैलाते हैं.”
खुशहाल पारिवारिक जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2018/apr/Devoleena-bikini-post-842645.jpg)
देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने फिटनेस ट्रेनर शहनवाज़ शेख से शादी की थी. इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को दोनों माता-पिता बने और बेटे जॉय का स्वागत किया. बेटे के जन्म के बाद देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लिखा था, “नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है.”देवोलीना का यह बेबाक और बहादुरी से भरा रुख यह साबित करता है कि एक मां न केवल अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है, बल्कि समाज की गलत सोच के खिलाफ भी आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटती.
Read More
Anup Jalota Birthday: तीन शादियों से लेकर बिग बॉस तक की कहानी
Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी
/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/devoleena-bhattacharjee-son-2025-07-29-15-59-41.jpg)