Mother's Day के लिये कलाकारों ने सरप्राइजेस का खुलासा किया

माँ हमें रास्ता दिखाती है, सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और नई ऊँचाई हासिल करने के लिये हमें ताकत देती है. साफ शब्दों में कहें तो वह हमेशा हमारा साथ देती है...

New Update
Actors share heartfelt surprises for this International Mother Day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

माँ हमें रास्ता दिखाती है, सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और नई ऊँचाई हासिल करने के लिये हमें ताकत देती है. साफ शब्दों में कहें तो वह हमेशा हमारा साथ देती है! इंटरनेशनल मदर्स डे पर एण्डटीवी के कलाकार अपनी-अपनी माँ को खास एहसास देने की योजना में हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं- व्योम ठक्कर (नन्हा अटल, 'अटल'), गीतांजलि मिश्रा (राजेश सिंह, 'हप्पू की उलटन पलटन') और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, 'भाबीजी घर पर हैं').

अटल के नन्हे अटल, ऊर्फ व्योम ठक्कर ने बताया,

h

''मेरी माँ मेरे लिये सुपरहीरो है. वह शूटिंग के लिये सेट पर मेरे साथ आती हैं और घर के सारे काम भी संभालती हैं. वह तय करती हैं कि घर पर सब-कुछ सही रहे. वह मेरी और भाई की पढ़ाई पर भी ध्यान देती हैं और एक्टिंग में मदद करती हैं. उनका समर्पण मुझे प्रेरित करता है. उनकी सकारात्मकता देखकर मेरा खुद पर भरोसा बढ़ता है और ज्यादा ऊँचाई हासिल करने की हिम्मत मिलती है. इस मदर्स डे पर मैं उन्हें सरप्राइज देना चाहता हूँ. मेरी आॅनस्क्रीन माँ (नेहा जोशी, जो 'अटल' में कृष्णा देवी की भूमिका निभा रही हैं) से मैं अपनी असली माँ के लिये एक गाना सीख रहा हूँ. अपने पिता और भाई की मदद से मैं डिनर की एक खास आउटिंग भी प्लान कर रहा हूँ और वहाँ मेरी माँ की सारी पसंदीदा डिशेज होंगी. मेरी माँ और दुनिया के सारी सुपरमाॅम्स को हैप्पी मदर्स डे!''

'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया,

gh

''आज मैं जिस तरह की इंसान हूँ, उसे बनाने में मेरी माँ की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने मुझे अपनी वास्तविकता को बनाये रखने का महत्व बताया है और समानुभूति तथा विनम्रता जैसे मूल्य दिये हैं. उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया है, वह मेरे ऊपर एक बड़ा कर्ज है. इस साल मैं मदर्स डे को अपनी माँ के लिये सचमुच बेमिसाल बनाना चाहती हूँ. हाल ही में शूटिंग का व्यस्त शेड्यूल होने के कारण मैं उनके साथ अच्छा वक्त नहीं बिता सकी थी. इसलिये मैं पूरा दिन अपनी माँ और नेफ्यूज को दूंगी. शुरूआत में हम उस मंदिर जाएंगे, जहाँ मेरी माँ को जाना पसंद है. फिर हम बीच पर जाएंगे, क्योंकि उन्हें समुद्र और रेत भी प्यारे लगते हैं. घर लौटकर हम उनका पसंदीदा खाना बनाएंगे, क्योंकि उन्हें घर का खाना ही अच्छा लगता है. चूंकि वह एक शानदार कुक हैं, इसलिये मैं उम्मीद ही कर सकती हूँ कि मेरा बनाया खाना उन्हें पसंद आए (हंसती हैं). मुझे मदर्स डे के जश्न का बेसब्री से इंतजार है. दुनिया की सारी बेहतरीन मम्मियों को हैप्पी मदर्स डे!'' 

'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी, ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने बताया,

uy

''मम्मियाँ प्रेरणा का स्रोत होती हैं. वे असीम प्यार और जिन्दगी के कीमती सबक देती हैं. मेरी माँ मेरे लिये मार्गदर्शक हैं और उन्होंने निजी तथा पेशेवर रास्ते मुझे दिखाये हैं. चूंकि वह मदर्स डे लिये मुंबई में हैं, इसलिये मैं इस दिन को उनके लिये खास बनाकर ही रहूंगी. हम डिनर आउटिंग के लिये जा सकते हैं या घर पर ही छोटा-मोटा आयोजन करेंगे. उन्हें नये लोगों से मिलना पसंद है और मेरे दोस्त उनसे मिलने के लिये उत्सुक हैं. मेरे हिसाब से अच्छा खाना, केक और दिलचस्प बातचीत से जश्न परफेक्ट हो जाएगा. हमने उनके लिये सरप्राइज गिफ्ट भी तैयार किया है और अभी उसके बारे में कुछ बताया नहीं है. सारी मम्मियों को मेरी तरफ से हैप्पी मदर्स डे!''

अपने चहेते कलाकारों को देखिये 'अटल' में रात 8ः00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' में रात 10ः00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Read More:

रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 में शामिल हुए शालीन भनोट

साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए Arjun Bijlani, जानिए पूरा मामला

बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik ने अमीरा से की सगाई, देखें फोटोज

Ashutosh Rana ने अपने डीपफेक वीडियो को लेकर दिया रिएक्शन

Latest Stories