Advertisment

Ufff… Yeh Love Hai Mushkil में शब्बीर आहलूवालिया के साथ अभिनय कर रहीं Ashi Singh ने कहा...

हर किसी को रोज-रोज अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता — लेकिन आशी सिंह उन खुशनसीबों में से हैं! सोनी सब के रोमांटिक कॉमेडी शो 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल'...

New Update
Ufff Yeh Love Hai Mushkil

Ufff Yeh Love Hai Mushkil

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर किसी को रोज-रोज अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता — लेकिन आशी सिंह उन खुशनसीबों में से हैं! सोनी सब के रोमांटिक कॉमेडी शो 'Ufff… Yeh Love Hai Mushkil' में कैरी शर्मा की भूमिका निभा रहीं आशी अपने को-स्टार शब्बीर आहलूवालिया की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं. उनके साथ अभिनय करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है.

यह शो प्रेम और रिश्तों की जटिलताओं को सामने लाता है, जिसमें शब्बीर आहलूवालिया युग सिन्हा के रूप में एक रहस्यमयी, रुखे और गंभीर किरदार निभा रहे हैं, वहीं आशी का किरदार कैरी एक चुलबुली और खुशमिजाज युवती का है, जो एक सफल वकील बनने का सपना देखती है. स्क्रीन पर जहां दोनों की नोकझोंक देखने लायक होती है, वहीं पर्दे के पीछे आशी ने एक मजेदार शौक पाल लिया है — शब्बीर की तस्वीरें चोरी-छुपे खींचने का, जब वह अपने "युग मोड" में होते हैं — रहस्यमय, गंभीर और हल्के से चिड़चिड़े!  

आशी सिंह ने इंस्टाग्राम पर मजाकिया अंदाज में लिखा: "पूरी कोशिश की कि शब्बीर की एक कैंडिड फोटो ले सकूं जब वो पूरी तरह युग बने हुए थे... लेकिन जाहिर है, वो फिर भी ऐसे लगते हैं जैसे शूट से सीधा बाहर निकले हों. बिना मेहनत के इतने हैंडसम लगना — कैसे करते हो यार?" चाहे वो कोई इमोशनल सीन की तैयारी कर रहे हों, स्क्रिप्ट पढ़ रहे हों या टेक्स के बीच में क्रू से बातचीत कर रहे हों — आशी की उन्हें "युग के अंदाज़ में" कैंडिड पकड़ने की कोशिश शब्बीर की बिना रुके बहने वाली करिश्माई पर्सनालिटी के आगे फीकी पड़ जाती है.

WhatsApp Image 2025-06-30 at 2.56.02 PM

WhatsApp Image 2025-06-30 at 2.56.03 PM

WhatsApp Image 2025-06-30 at 2.56.03 PM (1)

इस शौक के बारे में बात करते हुए आशी कहती हैं: "शब्बीर आहलूवालिया को युग के किरदार में ढलते हुए देखना मेरे लिए सबसे मजेदार अनुभवों में से एक है. वो इस किरदार में इतनी स्वाभाविक गंभीरता लाते हैं — ये सहज होता है, लेकिन बहुत प्रभावशाली. जब वो युग के गंभीर पलों में होते हैं, तब भी वो किसी परफेक्ट तस्वीर जैसे लगते हैं. रोज उन्हें इतने करीब से काम करते देखना मेरे लिए किसी मिनी मास्टरक्लास से कम नहीं है."

देखिए 'Ufff… Yeh Love Hai Mushkil' सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर.

Read More

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

Tags : Uff Yeh Love Hai Mushkil | Uff Yeh Love Hai Mushkil first episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil latest episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil New Promo | Uff Yeh Love Hai Mushkil On Location | Uff Yeh Love Hai Mushkil upcoming episode | Ashi Singh | about Ashi Singh | Actress Ashi Singh | Ashi Singh Meet Show | ashi singh shows | Ashi Singh Ke Show Ke Set Par Lagi AAG

Advertisment
Latest Stories