जागृति- एक नई सुबह में अपने रोल के लिए तीरंदाजी सीख रही हैं Asmi Deo

ज़ी टीवी के आने वाले शो 'जागृति - एक नई सुबह' के प्रोमो में अपने बढ़िया चित्रण के लिए शानदार रिव्यूज़ हासिल करने के बाद 8 वर्षीय चाइल्ड एक्टर अस्मि देव अब अपने अगले सीन्स की तैयारी कर रही हैं...

New Update
जागृति- एक नई सुबह में अपने रोल के लिए तीरंदाजी सीख रही हैं Asmi Deo
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़ी टीवी के आने वाले शो 'जागृति - एक नई सुबह' के प्रोमो में अपने बढ़िया चित्रण के लिए शानदार रिव्यूज़ हासिल करने के बाद 8 वर्षीय चाइल्ड एक्टर अस्मि देव अब अपने अगले सीन्स की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में इस यंग टैलेंट ने शो के कुछ खास हिस्सों के लिए तीरंदाजी सीखने और गुलेल चलाने में महारत हासिल करने का चैलेंज लिया. जहां ज्यादातर एक्टर्स अपनी स्किल्स को निखारने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेते हैं, वहीं अस्मि ने तीरंदाजी और गुलेल चलाने की टेक्निक सीखने के लिए एक खास ट्रेनिंग ली, ताकि वे अपने किरदार को विश्वसनीय बना सकें.

Asmi Deo

अपने रोल को लेकर उत्साहित अस्मि देव ने कहा,

"शो के इस हिस्से के लिए मैं उत्साहित भी थी और नर्वस भी! तीर-कमान और गुलेल के साथ शूट किए जाने वाले मेरे सीन्स आसान नहीं हैं क्योंकि इसमें बहुत ताकत लगती है. लेकिन मुझे यह बड़ा रोमांचक भी लगा. मैंने इसके टूल्स सीखने और अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया. सेट पर मुझे सिखाने और इसकी प्रैक्टिस कराने के लिए एक सर भी आते हैं. इसके अलावा मेरी मां भी मेरी मदद कर रही हैं. मैं हर दिन प्रैक्टिस कर रही हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि सभी को यह पसंद आएगा."

J

जहां अस्मि तीर-कमान और गुलेल के साथ शूटिंग करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं अपनी एक्टिंग के साथ-साथ यह हुनर सीखने की उनकी प्रतिबद्धता से अपने किरदार के प्रति उनकी लगन साफ ज़ाहिर होती है. 

ह

देखिए 'जागृति - एक नई सुबह', 16 सितंबर से सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories