Advertisment

Devoleena ने कैसे Chhathi Maiyya Ki Bitiya में देवी का किरदार निभाया

सन नियो पर हाल ही में लॉन्च हुए 'छठी मैया की बिटिया' शो की मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी और अनुभवी कलाकारों की टुकड़ी ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है...

New Update
Devoleena in Chhathi Maiya Ki Bitiya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सन नियो पर हाल ही में लॉन्च हुए 'छठी मैया की बिटिया' शो की मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी और अनुभवी कलाकारों की टुकड़ी ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इस शो में पहली बार अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने देवी छठी मैया का किरदार निभाया है. हाल ही में देवोलीना से हुई एक ख़ास बातचीत में उन्होंने यह खुलासा किया कि इस के लिए अपनी हामी भरने से पहले उनके पास एक और प्रस्ताव आया था. हालांकि, उन्होंने इस शो का चुनाव किया क्योंकि उनके अनुसार देवी माँ के किरदार को चुनना, उनके लिए भगवान का एक शुभ संकेत था.

इस शो के चुनाव को लेकर अपनी उलझन के बारे में बात करते हुए, देवोलीना ने कहा,

"जब यह शो मुझे ऑफर किया गया तो मैंने उस वक्त एक ऐसे पल का अनुभव किया, जिसने मुझे वास्तव में धन्य महसूस कराया और मुझे एहसास हुआ कि भगवान चाहते थे कि मैं यह किरदार निभाऊं. 'छठी मैया की बिटिया' यह शो करना है या नहीं इस पर निर्णय लेते वक़्त मुझे और एक शो का भी ऑफर आया था, ऐसे में मैं किस शो का चुनाव करूँ इसमें मैं फंसी हुई थी. उसी समय मुझे मेरी एक दोस्त ने फोन किया और कहा, 'देवो, मैं तुम्हें स्क्रीन पर देवी की भूमिका में देखना चाहती हूं,' वह मेरी दुविधा से बिलकुल अनजान थी, मुझे ऐसा लगा जैसे छठी मैया खुद मेरे दोस्त के माध्यम से मुझसे बात कर रही थीं और वे मुझे यह भूमिका चुनने के लिए मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं.”

i

'छठी मैया की बिटिया' यह शो बुराई पर अच्छाई की जीत पर प्रकाश डालता है. यह कहानी छठी मैया के प्रति आस्था और भक्ति पर जोर देती है, जो जीवन भर अपने उपासकों की रक्षा करती हैं और उनका मार्गदर्शन करती हैं. इस शो में देवोलीना भट्टाचार्जी, सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल और आशीष दीक्षित जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं.

e

अधिक जानकारी के लिए देखें 'छठी मैया की बिटिया' शो हर सोमवार से शनिवार, शाम 7 बजे, सिर्फ सन नियो पर.

ReadMore:

बॉबी देओल-प्रीति जिंटा की फिल्म Soldier 2 की शूटिंग इस साल होगी शुरु

अंधभक्ति की आंखें खोलती ये फिल्में

Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात

Advertisment
Latest Stories