Advertisment

Zee TV के नए शो ‘Saru’ में लीड रोल निभाएंगी Mohak Matkar, छोटे शहर की लड़की के बड़े सपनों की कहानी

भारत में छोटे शहरों और गांवों से कई युवा अपने सुनहरे भविष्य के लिए बड़े सपने देखते हैं. पढ़ाई, खेल और कला उनके लिए नए दरवाज़े खोलते हैं, लेकिन बड़े शहर तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता. मुश्किलों से भरी इस राह...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Zee TV के नए शो ‘Saru’ में लीड रोल निभाएंगी Mohak Matkar, छोटे शहर की लड़की के बड़े सपनों की कहानी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में छोटे शहरों और गांवों से कई युवा अपने सुनहरे भविष्य के लिए बड़े सपने देखते हैं. पढ़ाई, खेल और कला उनके लिए नए दरवाज़े खोलते हैं, लेकिन बड़े शहर तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता. मुश्किलों से भरी इस राह में उनके हौसले की असली परीक्षा होती है. इसी जज़्बे और संघर्ष को ज़ी टीवी अपने नए शो 'सरू' में पेश करने जा रहा है-एक ऐसी कहानी, जो हर उस लड़की की आवाज़ बनेगी, जो अपनी हदों से आगे बढ़ने का साहस रखती है. सरस्वती का मन अपने गांव में ही बसता है, लेकिन वहां उच्च शिक्षा की कोई सुविधा नहीं है. मजबूरी में उसे अपने सपनों की उड़ान के लिए शहर जाना होगा, लेकिन उसकी सबसे बड़ी चुनौती उसकी मां है, जो उसे जाने देने के सख्त खिलाफ है.

इस दमदार कहानी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं मोहक मटकर, जो सरस्वती का किरदार निभा रही हैं. सरस्वती एक सुलझी हुई, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरपूर लड़की, जो अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है. राजस्थान के एक छोटे गांव की कबड्डी चैंपियन सरस्वती ज़िला कमिश्नर बनने का सपना देखती है. अपने उसूलों पर अडिग, बेबाक और मज़बूत सरू को अगर अपने हक़ की लड़ाई में किसी को जवाब देना पड़े, तो पीछे नहीं हटती. उसकी आवाज़ दबती नहीं, गूंजती है!

अपने किरदार को लेकर मोहक मटकर ने कहा, "पिछले साल से मैं ज़ी टीवी के 'हमारा परिवार' का हिस्सा रही हूं और अब 'सरू' जैसी दमदार कहानी में लीड रोल पाकर बेहद खुश हूं. जब मुझे यह किरदार ऑफर हुआ, तो यह किसी सपने के सच होने जैसा था! मॉक शूट से लेकर उदयपुर में हुए आउटडोर शूट तक, पूरी टीम के साथ बिताए हर पल का मैंने दिल से मजा लिया. हमने साथ में काम किया, डायलॉग्स पर मेहनत की, और इस पूरे सफर ने मेरे लिए इसे यादगार बना दिया."

उन्होंने आगे कहा, "सरस्वती का किरदार मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि वो खुद को अपने दम पर साबित करना चाहती है. उसे पढ़ाई से प्यार है, सीखने का जुनून है, और खुद को कामयाबी की ऊंचाइयों तक ले जाने का हौसला है. यही वजह है कि वो अपने लिए एक नया और बेहतर कल बनाने के लिए मुंबई जाना चाहती है. सरस्वती एक सीधी-सादी मगर बुलंद इरादों वाली लड़की है, जो दुनिया देखना चाहती है, लेकिन अपनी जड़ों से कभी दूर नहीं होती. मैं इस किरदार की सादगी और लुक से भी बेहद खुश हूं, और मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक उसकी कहानी देखेंगे."  

अब सवाल यह है कि क्या सरस्वती अपनी मां को मना पाएगी और अपने सपनों के शहर जाकर आगे पढ़ाई कर पाएगी? शशि सुमीत प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बना 'सरू', हौसले, मेहनत और खुद को तलाशने की प्रेरणादायक दास्तान है. देखिए सरस्वती का यह सफर, बहुत जल्द सिर्फ़ ज़ी टीवी पर!

Mohak Matkar will play the lead role in Zee TV new show Saru the story of a small town girl's big dreams

by SHILPA PATIL

Read More

Khatron Ke Khiladi 15: किचन छोड़ अब खतरों से करेगा सामना ये मशहूर सितारा?

Bollywood Upcoming Movies: 2025 में देशभक्ति के रंग में रंगेंगे ये 6 बॉलीवुड एक्टर्स, देखें लिस्ट

Jewel Thief से पहले देखें Saif Ali Khan की 5 थ्रिलर मास्टरपीस, हर एक फिल्म है दमदार!

Rajkummar Rao Films:कभी दूल्हा भाग गया, कभी बना जिम्मेदार पति, शादी पर बेस्ड हैं राजकुमार राव की ये फिल्में

Advertisment
Latest Stories