/mayapuri/media/media_files/2025/03/25/v1tYkdrlnpXyGYVEuF9x.jpg)
Jamai No.1 Episode Update: ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'जमाई नं. 1' में मशहूर एक्टर संदीप कपूर की शानदार एंट्री हो चुकी है. वे इस शो में प्रमोद का किरदार निभा रहे हैं, जो रिद्धि (सिमरन कौर) के बिछड़े हुए पिता हैं. उनकी एंट्री होली के जश्न के दौरान होती है, जिससे कहानी में नए ट्विस्ट जुड़ जाते हैं और दबी हुई भावनाएं फिर से जाग उठती हैं. प्रमोद और उनकी पत्नी सालों पहले अलग हो गए थे, जिसके बाद से रिद्धि उनसे दूर रही. उसके मन में अपने पिता के लिए गहरी नाराजगी है, लेकिन नील (अभिषेक मलिक) इन दोनों के रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है. इसी दौरान एक बड़ा सच सामने आता है - रिद्धि की मां ही उनके अलग होने की असली वजह थी!
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को जज़्बातों के टकराव, कुछ मुश्किल फैसले और चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिलेंगे, जिससे रिद्धि की सोच पूरी तरह बदल सकती है. संदीप कपूर की एंट्री ने सेट पर हलचल मचा दी है, जहां पूरी टीम ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया. अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर संदीप कपूर अपने किरदार में गहराई और जज़्बातों के नए रंग भर रहे हैं. वो एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने बच्चे के प्यार के लिए तरस रहा है और रिश्तों को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहा है.
अपना अनुभव बताते हुए संदीप कपूर ने कहा, "जमाई नं. 1 का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं. प्रमोद का किरदार एक ऐसे पिता का है, जो कई सालों से अपनी बेटी से अलग हैं और उससे मिलने के लिए तड़प रहे हैं. इस किरदार के जज़्बात बहुत गहरे हैं, और इससे मैं व्यक्तिगत रूप से भी जुड़ाव महसूस करता हूं, क्योंकि मेरी भी एक बेटी है. एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे से दूर रहना सबसे बड़ा दुख होता है. प्रमोद सिर्फ एक पिता नहीं, बल्कि एक ऐसा इंसान है, जो प्यार, पछतावे और उम्मीद के बीच उलझा हुआ है. मुझे शो की सबसे अच्छी बात इसकी परतदार कहानी लगती है, और मैं दर्शकों को प्रमोद का यह भावुक सफर दिखाने के लिए उत्साहित हूं. पूरी टीम का सपोर्ट मिलना मेरे लिए बेहद खास है. मैं बस इस बात का इंतज़ार कर रहा हूं कि दर्शक इस मोड़ को कैसे अपनाते हैं और यह कहानी किस तरह आगे बढ़ती है."
अब जब नील इन दोनों की मुलाकात कराने जा रहा है, तो आने वाले एपिसोड्स में जज़्बातों का तूफान देखने को मिलेगा. क्या रिद्धि अपने पिता को अपनाएगी, या फिर पुराने जख्म इन्हें दूर ही रखेंगे? जानने के लिए देखते रहिए 'जमाई नं. 1', रोज रात 10:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Read More
Tags : Jamai No 1 First Episode | Jamai No 1 latest episode | Jamai No 1 latest episode latest update | Jamai No 1 new episode | Jamai No 1 On Location | Jamai No 1 today episode | Jamai No 1 update | Zee TV New Show Jamai Number 1