Priya Thakur इस तरह कर रही हैं Vasudha में अपने रोल की तैयारी ज़ी टीवी जल्द ही एक नया रोमांचक नया फिक्शन शो 'वसुधा' लेकर आ रहा है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग दो औरतों - चंद्रिका (नौशीन अली) और वसुधा (प्रिया ठाकुर) के बीच रिश्तों में झांकता है... By Mayapuri Desk 04 Sep 2024 in टेलीविज़न New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ज़ी टीवी जल्द ही एक नया रोमांचक नया फिक्शन शो 'वसुधा' लेकर आ रहा है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग दो औरतों - चंद्रिका (नौशीन अली) और वसुधा (प्रिया ठाकुर) के बीच रिश्तों में झांकता है. आम प्रेम कहानियों से अलग, यह शो अलग-अलग व्यक्तित्व और नजरियों को सामने लाता है और दिखाता है कि किस तरह अनजाने मोड़ पर उनकी जिंदगियां आपस में टकराती हैं. View this post on Instagram A post shared by Zee TV ME (@zeetvme) View this post on Instagram A post shared by Zee TV ME (@zeetvme) चूंकि यह शो और इसके किरदार उदयपुर में रचे-बसे हैं, इसलिए शो की टीम ने इस शहर की भव्यता और विश्वसनीयता को दर्शाने के लिए शुरुआती सीक्वेंस उदयपुर में ही शूट किए. वसुधा के अपने किरदार में जान फूंकने के लिए एक्ट्रेस प्रिया ठाकुर ने राजस्थानी बोली सीखने का चैलेंज भी लिया. झीलों के शहर उदयपुर में शूटिंग के दौरान प्रिया वहां की संस्कृति में रम गईं जहां उन्होंने इस भाषा की बारीकियों को समझने के लिए वहां रहने वाले लोगों के साथ काफी वक्त बिताया. इस बोली में महारत हासिल करने की उनकी लगन से अपने किरदार वसुधा के प्रति उनका समर्पण साफ जाहिर होता है. प्रिया ठाकुर ने कहा, "मैं वसुधा का रोल निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे इस किरदार और इसके लुक से प्यार हो गया है. एक एक्टर के तौर पर किसी किरदार के हुलिए और उसकी भाषा में अच्छी तरह उतरना बहुत जरूरी होता है. मैं जानती थी कि वसुधा की जिं़दगी को पूरी सच्चाई से दिखाने के लिए उसकी बोली में महारत हासिल करना बहुत बेहद जरूरी था, जिसमें उसकी जड़ें हैं. उदयपुर के लोगों के साथ सारा शहर घूमने और खुद को उनकी ज़िंदगी में ढाल लेना बड़ा बेमिसाल और खुशनुमा अनुभव रहा. वहां के लोगों की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी ने उनके साथ मेरा एक खास रिश्ता बना दिया और इससे मुझे उनकी भाषा की बारीकियां समझने में भी मदद मिली. मैंने उनसे आम बोलचाल के कुछ शब्द भी सीखे जैसे 'खंबा घणी' (नमस्कार) और 'तू किसो है' (तुम कैसे हो?), साथ ही 'राम-राम सा' (पारंपरिक नमस्कार) और 'पधारो सा' (कृपया आइए) जैसे कई सांस्कृतिक एक्सप्रेशन्स के बारे में भी जाना. उनके रहन-सहन की गहराई में उतरकर मेरा यह किरदार और निखर गया. मैं राजस्थानी बोली को सही तरीके से सीखने के लिए क्रिएटिव टीम के साथ काफी वक्त बिता रही हूं ताकि मैं इस भाषा की कुछ टिप्स और ट्रिक्स जान सकूं. मैं अपनी परफॉर्मेंस में यह विश्वसनीयता लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे दर्शक भी वसुधा के किरदार को राजस्थानी संस्कृति की सच्ची मिसाल बनाने कि हमारी कोशिशों की सराहना करेंगे." जहां प्रिया अपने किरदार में उतरने के लिए अपना बेस्ट दे रही हैं वहीं वसुधा और चंद्रिका के बीच इतना गहरा फर्क देखना बेहद दिलचस्प होगा. क्या वसुधा चंद्रिका को प्रभावित कर पाएगी? क्या वो एक ही घर में साथ रह सकेंगे? क्या होगा जब उनकी दुनिया आपस में टकराएंगी? जानने के लिए बने रहिए क्योंकि आगामी 16 सितंबर से 'वसुधा' इस चैनल के शानदार कार्यक्रमों में एक दिलचस्प नया फ्लेवर जोड़ने का वादा करता है! by SHILPA PATIL Read More: द बकिंघम मर्डर्स के निर्माण को लेकर करीना कपूर खान ने शेयर किया अनुभव रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान Kangana Ranaut की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का हुआ एलान Hina Khan ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा- 'होने वाला है 5वां कीमो' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article