टीवी कलाकार मना रहे हैं Independence Day का जश्न

भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और हमारे देश के लोग गर्व तथा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस दिन राष्ट्रध्वज फहराया जाता है और राष्ट्रगान गाते हैं...

New Update
TV Actors celebrating Independence Day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और हमारे देश के लोग गर्व तथा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस दिन राष्ट्रध्वज फहराया जाता है और राष्ट्रगान गाते हैं। इस तरह हमारे स्वाधीनता सेनानियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाती है। एण्डटीवी के कलाकार अमित भारद्वाज (नये लाॅन्च हुए शो 'भीमा' में मेवा का किरदार निभा रहे), आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी, 'अटल'), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, 'हप्पू की उलटन पलटन') और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, 'भाबीजी घर पर हैं') देश के लिये अपने गर्व और प्रेम को जाहिर कर रहे हैं।

क

'भीमा' में मेवा का किरदार अदा कर रहे अमित भारद्वाज ने कहा,

"इस 78वें स्वाधीनता दिवस पर मेरा दिल हमारे अतुलनीय राष्ट्र के लिये प्यार और गर्व से भरा हुआ है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रगति की है, उसका मैं बेहद आभारी हूँ। यह प्रगति विज्ञान से लेकर टेक्नोलाॅजी और कला से लेकर खेलों तक में हुई है। वैश्विक मंच पर हमारी उपलब्धियाँ हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और नवाचार का सबूत देती हैं। भविष्य की ओर देखते हुए, आइये हम उत्कृष्टता के लिये प्रयास जारी रखें, अपनी विविधता को अपनाएं और अपने प्यारे देश का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिये मिलकर काम करें। 

कक

जय हिन्द!" 'अटल' में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया,

"भारत की विविधता असीम आनंद का स्रोत है। रंग-बिरंगे त्यौहारों और जीवंत परंपराओं से लेकर हमारी एकता तक, हमारी संस्कृति का हर पहलू मुझे गौरवान्वित करता है। हमारे देश में भाषाओं, रिवाजों और मान्यताओं का अनोखा संगम एक खूबसूरत चित्रपट के जैसा है, जो मेरे दिल की गहराइयों में बसा हुआ है। बीते 78 वर्षों में हमने जो प्रगति की है, उससे मुझे बेहद खुशी होती है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ पाई हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं हर नागरिक से आग्रह करता हूँ कि वे यह सोचें कि निजी तौर पर आजादी उनके लिये क्या मायने रखती है। आइये, हम अपने बच्चों को अपने पुरखों के बलिदानों की जानकारी दें और उनमें गर्व तथा जिम्मेदारी की भावना डालें। इस तरह हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे स्वाधीनता सेनानियों की विरासत जीवित रहे और आजादी की भावना हमारी भविष्य की पीढ़ियों में भी स्थानांतरित होती रहे।"

न

गीतांजलि मिश्रा, जोकि 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, 

"इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा करने वाले जवानों, के प्रति सम्मान व्यक्त करने के अलावा, मैं अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि पुलिस फोर्स, मेडिकल, सोशल वर्कर्स, स्पोर्ट्स, एन्टरटेनमेंट एवं साइंस एंड टेक्नोलाॅजी में काम कर रहे हमारे नेशनल हीरोज के प्रति भी सम्मान जताना चाहूंगी। कई ऐसे लोग हैं, जो अपने उत्कृष्ट उपलब्धियों से निरंतर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं, जिसमें हमारी स्वतंत्रता का असली भाव निहित है। मैं कामना करती हूं कि भारत ऐसे ही निरंतर विकास करता रहे और हम हर दिन अपनी आजादी की जश्न मनायें।" 

य्ग्झ

शुभांगी अत्रे, जोकि 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाबी का किरदार अदा कर रही मशहूर हैं, आगे कहती हैं,

"स्वतंत्रता एक बहुत बड़ा सौभाग्य और बड़ी जिम्मेदारी दोनों ही है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि हमें कितनी मुश्किल से आजादी मिली है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों व योगदानों को याद रखना चाहिये। हर स्वतंत्रता दिवस पर मैं अपनी बेटी आशी को हमारी सोसायटी के ध्वजारोहण समारोह में ले जाती हूं और उसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने की याद दिलाती हूं, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता से जीने और अपने सपनों को पूरा करने के अवसर को संभव बनाया। मैं चाहती हूं कि मेरे सभी प्रशंसक और दर्शक भी ऐसा ही करें, ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी के असली अर्थ को समझ सके।"

यह

.

ल

;

,

अपने पसंदीदा कलाकारों को देखना न भूलें, 'अटल' में रात 8:00 बजे, 'भीमा' में रात 8:30 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' में रात 10 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' में रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More:

Amitabh Bachchan ने परिवार के साथ बिताया दिन, कहा- 'समय की मांग है...'

इंडस्ट्री की बेरुखी ने जॉन अब्राहम को बनाया निर्माता,एक्टर ने बताई वजह

Adipurush के फ्लॉप होने पर Kriti Sanon ने शेयर किया अपना दर्द

Birthday Special: Sunidhi Chauhan के करियर के यादगार गाने

Latest Stories