Advertisment

Vidisha Srivastava ने Karva Chauth के बारे में की खुलकर बात

विदिशा श्रीवास्तव को एण्डटीवी की कल्ट कॉमेडी 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी का किरदार निभाने के कारण बड़ी लोकप्रियता मिली है. वह करवा चौथ मनाने के लिये बहुत रोमांचित नजर आ रही हैं...

Vidisha Srivastava ने Karva Chauth के बारे में की खुलकर बात
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

विदिशा श्रीवास्तव को एण्डटीवी की कल्ट कॉमेडी 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी का किरदार निभाने के कारण बड़ी लोकप्रियता मिली है. वह करवा चौथ मनाने के लिये बहुत रोमांचित नजर आ रही हैं. विदिशा ने बताया कि सायक पॉल से शादी होने के पहले से ही यह त्यौहार उनके लिये हमेशा खास रहा है. एक खास बातचीत में उन्होंने इस साल के करवा चौथ के लिये अपने प्लान्स बताये और यह भी बताया कि वह किस तरह से इस दिन को हर बार यादगार बनाती हैं.

य

इस करवा चौथ के लिये क्या आपके कोई खास प्लान्स हैं?

करवा चौथ का त्यौहार मुझे हमेशा से पसंद रहा है और इस साल मैंने उसे बहुत ही खास बनाने का फैसला किया है. इस बार मैं अपने पति की दुल्हन बनने जा रही हूँ (हंसती हैं). यह त्यौहार मुझे कई कारणों से पसंद है, जैसे कि इसमें खूबसूरत साड़ी पहनने का मौका मिलता है और मैं सोलर श्रृंगार करती हूं. मैं हर साल इस अवसर के लिये लाल रंग का एक अलग शेड चुनती हूं और उसकी शॉपिंग करने में मुझे बड़ा मजा आता है. लेकिन इस बार मैं अपनी शादी वाली साड़ी पहनूंगी, वह एक खूबसूरत लाल चुनरी है. मैं बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि मुझे दुल्हन के रूप में देखकर मेरे पति को कैसा लगेगा. करवा चौथ ही साल का ऐसा दिन होता है, जब महिलाएं अपने पति के लिये दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं और प्रेम के इस पर्व का उत्सव मनाती हैं.

टी

क्या आप हर साल उपवास रखती हैं?

हाँ, मैं हर साल उपवास रखती हूं. आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि मेरे पति भी मेरे साथ उपवास रखते हैं! हमने अपनी शादी से पहले ही यह परंपरा शुरू कर दी थी. उनका प्यार और समर्पण मुझे बड़े सौभाग्य का अनुभव कराता है. कभी-कभी तो वह कहते हैं कि 'तुम्हें उपवास रखने की जरूरत नहीं है, बल्कि मैं ही तुम्हारे लिये उपवास रखूंगा'. इस तरह के पल उस दिन को हमारे लिये बेहद खास बना देते हैं.

&TV के कॉमेडी शो 'Bhabiji Ghar Par Hai' के विभूति नारायण मिश्रा बने फोटोग्राफर

क्या आप करवा चौथ पर 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग करेंगी?

हाँ! मैं उत्साहित हूँ, क्योंकि उस वक्त हम करवा चौथ के थीम वाला एपिसोड शूट करने जा रहे हैं. इसलिये मेरा जश्न दोगुना हो जाएगा- स्क्रीन पर और उसके बाहर भी. मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हूं!

उ

आपके लिये कौन-सा करवा चौथ सबसे यादगार रहा है?

हर करवा चौथ यादगार है, क्योंकि हम एक परिवार की तरह उसे मनाते हैं. मैं अपनी ननद के साथ पूजा करती हूं और हमारी सोसायटी की सभी महिलाएं प्रार्थना करने के लिये अपने-अपने कलश लेकर इकट्ठा हो जाती हैं. चांद को देखने और आखिरकार अपने पति के हाथों पानी पीकर उपवास तोड़ने की इच्छा हमेशा खास होती है. लेकिन अगर किसी एक करवा चौथ को चुनना हो, तो मैं पहले वाले को चुनूंगी. मैंने अपने तब के बॉयफ्रैंड और अब के पति के लिये बिना किसी को बताये उपवास रखा था. और उन्होंने भी मेरे लिये ऐसा ही किया था! आखिरकार हमारे परिवारों को भी पता चल गया कि उस दिन हमने क्यों नहीं खाया (हंसती हैं), लेकिन यह बात मेरे लिये एक खास याद बन गई. 

जम

करवा चौथ पर आपको मिला सबसे खास तोहफा क्या है?

मैं कभी कुछ नहीं मांगती हूं. मैं अपने पति से हमेशा कहती हूं कि वह तोहफे न लायें, लेकिन वह हर साल किसी खास चीज से मुझे सरप्राइज देते हैं. हमारा रिश्ता अनोखा है और तोहफा मिलने पर मुझे बड़ी खुशी भी मिलती है. मुझे इससे मतलब नहीं होता है कि तोहफा क्या है, बल्कि मैं उसमें छुपे अपने पति के प्यार और सोच के मायने समझती हूं. तोहफा लाने के लिये की गई मेहनत उसे सचमुच खास बनाती है. 

'

'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी को विदिशा श्रीवास्तव की भूमिका में देखना न भूलें, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More:

सिटाडेल: हनी बनी के लिए इस वजह से सामंथा नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद!

सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान

शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor

सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक

#Karva Chauth #Bhabiji Ghar Par Hai #vidisha srivastava #Vidisha Srivastava (Anita Bhabi) #Bhabiji Ghar Par Hain episodes #Anita Bhabi aka Vidisha Srivastava
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe