Advertisment

जानू रंगवा डाले आईब:अरविंद-शिवानी सिंह का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज

होली स्पेशल गाना अरविंद अकेला कल्लू और इंडस्ट्री की न्यू वॉइस सेंसेशन शिवानी सिंह का सॉन्ग "जानू रंगवा डाले आईब" कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हो गया है.

New Update
Jaanu Rangwa Daale Aib

 भोजपुरी  : भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और इंडस्ट्री की न्यू वॉइस सेंसेशन शिवानी सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग "जानू रंगवा डाले आईब" कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हो गया है. होली स्पेशल यह गाना बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो कल्लू के फैंस के साथ-साथ भोजपुरी के दर्शकों को भी यह खूब पसंद आ रहा है. गाने में एक बार फिर से कल्लू शिवानी सिंह की वॉइस केमिस्ट्री लोगों के मन मस्तिष्क पर छा जा रही है और वह इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं. इस वजह से गाना रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है. 

Advertisment

यहां देखें पूरा गाना 

"जानू रंगवा डाले आईब" गाने का म्यूजिक वीडियो भी दमदार है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू पारुल यादव के साथ नजर आए हैं. इसमें उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है और यह गाने को और भी खास बनाने के लिए काफी है. वही इस गाने को लेकर कल्लू ने बताया कि लोगों पर होली की खुमारी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है इसलिए हमने उनकी इस खूमारी को बढ़ाने के लिए अपना यह बेहद खूबसूरत गाना रिलीज किया है.

यह गाना लोकगीत के अंदाज में एक रोमांस का अक्स भी रखती है, जिससे युवाओं में यह बेहद पसंद की जा रही है. उन्होंने कहा कि कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड की एक ही सोच रही है कि वह अपने दर्शकों के मनोरंजन को अलग-अलग रंगों से शराबोर कर दे. यही वजह है कि हम हमेशा क्रिएटिव और लोगों को पसंद में आने वाले गाने लेकर आते हैं और हमेशा आते रहेंगे. 

वही गाने को लेकर शिवानी सिंह ने भी अपनी एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि ऑडियंस के प्यार और आशीर्वाद से हम एक से बढ़कर एक गाना लाने को प्रेरित होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरे इस गाने को भी लोगों ने सराहा है. आपको बता दे कि इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर लकी विश्वकर्मा है. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Advertisment
Latest Stories